Hindi

वट सावित्री पर दिखेंगी आप ही आप, लाल-पीला छोड़ पहनें Orange Saree

Hindi

एंब्रॉयडेड साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ ये हैंड एंब्रॉयडेड साड़ी सुंदर ही नहीं काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रहा है। साड़ी की ये डिजाइन आपकी सुंदरता पर लगाएगी चार चांद।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन सिल्क साड़ी

साटन साड़ी में भी इस तरह सिलक टच के साथ कमाल का लुक मिल सकता है। गर्मी में ज्यादातर लोग कंफर्टेबल फील करना चाहते हैं, इसलिए ये सूट आपको देगा परफेक्ट ग्लैम।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी में दिखेंगी वट सावित्री की क्वीन, साड़ी का ये लुक सुंदर ही नहीं बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगने वाला है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी का ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पहनने के बाद आपको देगा ग्लैम लुक। साड़ी का कलर ही नहीं पैटर्न भी काफी ट्रेंडी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी का ये सिंपल सोबर लुक कुछ न होते हुए भी सादगी में देगा रॉयल लुक। वट पूजा के लिए हैवी आउटफिट नहीं संभाला जाएगा तो ये साड़ी रहेगी परफेक्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी का ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगेगा। समर में हैवी साड़ी नहीं पहनना पसंद है, तो इस तरह के फ्लोरल साड़ी आपको देंगे क्लासी लुक।

Image credits: Pinterest

पैरों में लगाएं Alta Mehndi Design, चेहरे से ज्यादा पांव पर टिकेगी नजर

Mehndi Trends 2025: Lotus डिजाइनों की ट्राय करें ये 5 डिजाइंस

स्लिम गोरे बाजुओं की बढ़ जाएगी रौनक! वट सावित्री में चुनें Aditi से 6 ब्लाउज

लाडले के नामकरण को बनाएं यादगार, बेटे को दें मीनिंगफुल+स्टाइलिश नाम