पैरों में लगाएं Alta Mehndi Design, चेहरे से ज्यादा पांव पर टिकेगी नजर
Other Lifestyle May 21 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पैरों में आलता नहीं लगाएं मेहंदी
ज्यादातर महिलाएं पैरों में आलात लगाने से कतराती हैं, तो कुछ लोगों को कलर से एलर्जी होती हैं, ऐसे में आपेक लिए आलता डिजाइन मेहंदी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्नेक डिजाइन
पैरों में मेहंदी से आलता लगाने का ये नया ट्रेड आग गया है। आप अगर खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो आप ऐसे स्नेक डिजाइन आलता लगा सकती हैं। जो आपको यूनिक लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ डिजाइन आलता
लीफ डिजाइन आलता बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन है, आप अपने लुक में थोड़ा अपडेट करना चाहती हैं तो ट्रेंड को फॉलो करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर डिजाइन आलता
फ्लावर डिजाइन आलता बेहद खूबसूरत डिजाइन है, जो आपको भीड़ से अलग और यूनिक लुक देगा। इस डिजाइन को लगाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
अरेबिक डिजाइन आलता
पैरों के लिए अरेबिक डिजाइन मेहंदी डिजाइन बेहद प्यारा लुक देता है। आप इस वट सावित्री पूजा के खास मौके पर आलता डिजाइन में ये मेहंदी लगाएं। आपके पैरों की रौनक बढ़ा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मिनिमल मेहंदी डिजाइन
आपको पैरों में अलग से मेहंदी और आलता लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब आप ऐसे डिजाइन से पैरों में मेहंदी लगाएंगे।