Hindi

संस्कारी+खूबसूरत नजर आएंगी आप, वट व्रत में पहनें रानी चटर्जी सी साड़ी

Hindi

रानी चटर्जी के साड़ी लुक्स

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साड़ी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं। आप येलो कलर की कट वर्क बॉर्डर वाली शिफॉन की साड़ी कैरी करें। इसके साथ ब्लैक ट्रांसपेरेंट स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली स्टाइल साड़ी

रानी चटर्जी की तरह वट सावित्री व्रत में आप व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली बंगाली स्टाइल साड़ी भी पहन सकती हैं। उसके साथ रेड कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ब्लू जॉर्जेट साड़ी

रानी चटर्जी की तरह आप स्काई ब्लू कलर की प्लेन जॉर्जेट साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें हाफ सर्किल का बॉर्डर दिया है। उसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का हैवी ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड चुनरी प्रिंट साड़ी

लाल रंग की चुनरी प्रिंट साड़ी पूजा पाठ में बेहद ही खूबसूरत लगती है। आप रानी चटर्जी की तरह रेड कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी वट सावित्री व्रत में पहनें और मां सती जैसी संस्कारी लगें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिमरी साड़ी

अगर आप मॉडर्न+सोबर लुक सावित्री व्रत में अपनाना चाहती हैं, तो स्काई ब्लू कलर की साड़ी लें। जिसमें गोल्डन कलर का शिमर वर्क ऑल ओवर किया है और गोल्डन कलर की लेस भी दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कॉटन साड़ी

गर्मी में वट सावित्री व्रत के दौरान आप कंफर्टेबल साड़ी पहनना चाहती हैं, तो रानी चटर्जी जैसे रेड कलर की स्ट्राइप कॉटन साड़ी कैरी करें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स फ्रिल ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी सिल्क साड़ी

वट सावित्री व्रत के दौरान बनारसी सिल्क साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जैसे रानी चटर्जी ने रेड कलर की बूटी वर्क वाली साड़ी कैरी की हैं, जिसमें गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

40 की उम्र में भी दिखें यंग, कैरी करें 6 Fancy Blouse Design

गर्मियों में दिखाएं हुस्न के जलवे, पहनें Frill Blouse की न्यू कलेक्शन

रॉयल फैमिली की लगेंगी बहूरानी! चुनें Sakshi Tanwar से 6 फैंसी साड़ी Look

वट पूजा पर स्टाइलिश दिखें, पहनें Trendy Cotton Suit Designs