Hindi

रॉयल फैमिली की लगेंगी बहूरानी! चुनें Sakshi से 6 फैंसी साड़ी Look

Hindi

ऑरेंड ब्रॉड बॉर्डर साड़ी

साक्षी ने ब्रॉड बॉर्डर की सिल्क ऑरेंज साड़ी पहनी है। साड़ी के मिडिल पार्ट में प्रिंट या कोई वर्क नहीं। साथ में मोती हार साक्षी को रॉयल लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क फ्लोरल वर्क साड़ी

गर्मियों के लिए फैशनेबल साड़ी लुक चाहती हैं तो हल्के फैब्रिक की सिल्क और कॉटन मिक्स फ्लोरल साड़ी पहनें। साथ में फ्लोरल हार खूब जमेगा।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल जरी वर्क साड़ी

लाइट ग्रीन साड़ी के बॉर्डर में हैवी जरी के साथ फैंसी सीक्वेन वर्क भी देखने को मिल रहा है। ओवरऑल लुक क्रिएट करने के लिए आपको 2 हजार का खर्चा करना होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट बॉर्डर साड़ी

साड़ी के बॉर्डर में कटआउट वर्क दिया गया है जो कि इसे खूबसूरत बना रहा है। साथ में फ्लोरल प्रिंट और कंट्रास्ट कलर इसे दोगुना खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा व्हाइट साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी से लुक को खूबूसरत बनाने के लिए आप प्रिंटेड साड़ी चुनें। आप चाहे तो एक रंग की साड़ी का चुनाव भी कर सकते हैं।  

Image credits: instagram

वट पूजा पर स्टाइलिश दिखें, पहनें Trendy Cotton Suit Designs

No Dupatta Green Suit रहेंगे परफेक्ट, कम झंझट में ज्यादा ग्लैम

छोटे बालों में लगेंगी मेमसाब, करवाएं बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसे शॉर्ट हेयरकट

PM Modi का हार पहनने वाली Ruchi Gujjar का लहंगा हैं कमाल, देखें- दिलकश लुक्स