No Dupatta Green Suit रहेंगे परफेक्ट, कम झंझट में ज्यादा ग्लैम
Other Lifestyle May 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
परफेक्ट ग्रीन कुर्ता सेट्स
मेहंदी के लिए परफेक्ट ग्रीन कुर्ता सेट्स! दुपट्टे की झंझट से छुटकारा और स्टाइलिश लुक पाएं। अनारकली से लेकर प्लाज़ो तक, हर तरह के डिज़ाइन।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा वर्क ग्रीन कुर्ता सेट
मेहंदी के लिए आप इस तरह का गोटा वर्क ग्रीन कुर्ता सेट (Kurta Set) चुन सकती हैं। ए-सिलुएट में फ्लो करता ये स्टाइल बॉडी शेप को बैलेंस देगा। साटन या शिफॉन में ये सेट रॉयल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन कुर्ता विद हैवी पैंट सेट
ऐसे प्लेन कुर्ता विद हैवी पैंट सेट में आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि पैंट पर हैवी स्टाइल होता है जो पूरे लुक में ग्रेस और ड्रामा देगा।
Image credits: social media
Hindi
ग्रीन लॉन्ग कुर्ता पैंट सेट
मेहंदी के लिए आप 1000 की रेंज में इस तरह का शानदार ग्रीन लॉन्ग कुर्ता पैंट सेट चुन सकती हैं। ये पहनने के बाद देखने लायक होगा। ध्यान रखें इसका लेस वर्क हैवी चुनें।
Image credits: social media
Hindi
एथनिक स्टेटमेंट लॉन्ग कुर्ता सेट
आप जॉर्जेट में बिना दुपट्टे के इस तरह का लॉन्ग कुर्ता सेट पहनकर एथनिक स्टेटमेंट लुक पा सकती हैं। ऐसी स्टाइलिश नेकलाइन इसे Mehendi फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाएगी।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली कुर्ता विद धोती पैंट
मेहंदी फंक्शन में आप अनारकली कुर्ता विद धोती पैंट को सिल्वर झुमके और कोल्हापुरी संग स्टाइल करें। ध्यान रखें लाइटवेट अनारकली कुर्ता जो घेर में भरा हो लेकिन फैब्रिक शिफॉन हो।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड ग्रीन स्ट्रेट कुर्ता प्लाजो सेट
प्रिंटेड ग्रीन स्ट्रेट कुर्ता विद प्लाजो (Printed Straight Kurta with Palazzo) में आप हैंड-ब्लॉक या फ्लोरल प्रिंट चुन सकती हैं। यह लुक बेहद हल्का और एलिगेंट लगेगा।