Hindi

जाह्नवी कपूर की सादगी ने कांस में जीता दिल, घूंघट ली नजर आईं एक्ट्रेस

Hindi

जाह्नवी कपूर का कांस में जलवा

कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे, लेकिन बॉलीवुड की दिलकश एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लुक ने सबका दिल जीता और अपने डेब्यू से उन्होंने धमाकेदार एंट्री की।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक ड्रेस में नजर आईं जहान्वी कपूर

जाह्नवी कपूर ने कांस के लिए पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस चुनी। जिसमें कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज और प्री ड्रेप स्कर्ट है। इस लुक में वो बेहद ही क्लासी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिर पर पल्लू लिए नजर आईं जहान्वी कपूर

जाह्नवी ने इंडियन ट्रेडिशन को आगे बढ़ते हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने सिर पर घूंघट डाला। उनका यह अंदाज अब लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं और लोग उनकी मां से उनकी तुलना कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फैंस बोले मां की परछाई

जाह्नवी कपूर के इस लुक को देखते हुए फैन सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि हूबहू अपनी मां की तरह नजर आ रही हैं। आज अगर श्रीदेवी जिंदा होती तो देखकर खुश होती।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल ज्वेलरी से किया लुक पूरा

जाह्नवी कपूर ने अपने मिनिमल लुक को पूरा करने के लिए व्हाइट पर्ल ज्वेलरी पहनी। जिसमें एक लॉन्ग माला, एक शॉर्ट पर्ल माला, पर्ल का ही चोकर सेट और सिंपल से स्टड इयररिंग्स कैरी किए।

Image credits: Instagram
Hindi

इस डिजाइनर की ड्रेस की कैरी

बता दें कि जाह्नवी कपूर ने अपने कांस फिल्म फेस्टिवल डेब्यू में बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की गई कोर्सेट स्टाइल स्कर्ट कैरी की।

Image credits: Instagram

नाखूनों में दिखेगी फूलों की बहार, 1k में करवा लें फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

बन्नों के हाथों का चढ़ेगा रंग, देखें 6 Bridal Mehndi Designs

Ruchi Gujjar की 6 Hairstyle बनाएं, 10 मिनट में वेस्टर्न में लगें Wow

जब पैरों पर लगेगी ऐसी मेहंदी तो पांव चूमेंगे पिया, देखें यूनिक डिजाइन