तारा सुतारिया हाल ही में शॉर्ट हेयर स्टाइल में नजर आईं। उन्होंने चिन लेंथ तक अपने बालों को कट करवाया हैं और बेहद ही स्टाइलिश लुक अपनाया हैं।
समांथा की तरह अगर आप शॉर्ट हेयर रखना चाहती हैं, तो बालों में स्टेप्स डलवा कर शॉर्ट हेयर स्टाइल करवा सकती हैं।
श्रद्धा कपूर की तरह अगर आप मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो इनवर्टेड हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। इसमें पीछे से बाल छोटे और आगे से थोड़े लंबे रहते हैं।
कृति सेनन की तरह अगर आप शॉर्ट हेयर रखना चाहती हैं, तो अपने बालों को लाइट ब्राउन या बरगंडी कलर करवाएं और इनवर्टेड बॉब हेयर स्टाइल करवाएं।
यामी गौतम की तरह लंबे फेस वाली लड़कियां इस तरीके के शॉर्ट हेयरकट करवा सकती हैं। बॉब हेयरकट में उनका लुक काफी स्टाइलिश और फेस भरा हुआ लगा रहा हैं।
मृणाल ठाकुर की तरह राउंड फेस गर्ल्स पर इस तरह की स्ट्रेट हेयर स्टाइल बहुत ही क्यूट लगेगी। इसमें उन्होंने नेक तक अपने हेयर को कट करवाया हैं।
अनुष्का शर्मा की तरह भी यंग गर्ल्स इस तरह का शोल्डर लेंथ हेयरकट करवा सकती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स करके अपने लुक को पूरा करें।
PM Modi का हार पहनने वाली Ruchi Gujjar का लहंगा हैं कमाल, देखें- दिलकश लुक्स
बहुरानी के लिए खरीदें 7 कलमकारी साड़ी, सास की होगी हर तरफ तारीफ
जाह्नवी कपूर की सादगी ने कांस में जीता दिल, सिर पर घूंघट लिए नजर आईं एक्ट्रेस
नाखूनों में दिखेगी फूलों की बहार, 1k में करवा लें फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन