Hindi

छोटे बालों में लगेंगी मेमसाब, करवाएं सेलिब्रिटी जैसे शॉर्ट हेयरकट

Hindi

तारा सुतारिया का शॉर्ट हेयर कट लुक

तारा सुतारिया हाल ही में शॉर्ट हेयर स्टाइल में नजर आईं। उन्होंने चिन लेंथ तक अपने बालों को कट करवाया हैं और बेहद ही स्टाइलिश लुक अपनाया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

समांथा रुथ प्रभु का हेयरस्टाइल

समांथा की तरह अगर आप शॉर्ट हेयर रखना चाहती हैं, तो बालों में स्टेप्स डलवा कर शॉर्ट हेयर स्टाइल करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रद्धा का इनवर्टेड बॉब कट

श्रद्धा कपूर की तरह अगर आप मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो इनवर्टेड हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। इसमें पीछे से बाल छोटे और आगे से थोड़े लंबे रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का हेयर स्टाइल

कृति सेनन की तरह अगर आप शॉर्ट हेयर रखना चाहती हैं, तो अपने बालों को लाइट ब्राउन या बरगंडी कलर करवाएं और इनवर्टेड बॉब हेयर स्टाइल करवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

यामी गौतम का बॉब कट हेयरस्टाइल

यामी गौतम की तरह लंबे फेस वाली लड़कियां इस तरीके के शॉर्ट हेयरकट करवा सकती हैं। बॉब हेयरकट में उनका लुक काफी स्टाइलिश और फेस भरा हुआ लगा रहा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट शॉर्ट हेयर

मृणाल ठाकुर की तरह राउंड फेस गर्ल्स पर इस तरह की स्ट्रेट हेयर स्टाइल बहुत ही क्यूट लगेगी। इसमें उन्होंने नेक तक अपने हेयर को कट करवाया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुष्का शर्मा की हेयरस्टाइल

अनुष्का शर्मा की तरह भी यंग गर्ल्स इस तरह का शोल्डर लेंथ हेयरकट करवा सकती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स करके अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

PM Modi का हार पहनने वाली Ruchi Gujjar का लहंगा हैं कमाल, देखें- दिलकश लुक्स

बहुरानी के लिए खरीदें 7 कलमकारी साड़ी, सास की होगी हर तरफ तारीफ

जाह्नवी कपूर की सादगी ने कांस में जीता दिल, सिर पर घूंघट लिए नजर आईं एक्ट्रेस

नाखूनों में दिखेगी फूलों की बहार, 1k में करवा लें फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन