Hindi

बहुरानी के लिए खरीदें 7 कलमकारी साड़ी, सास की होगी हर तरफ तारीफ

Hindi

आंध्र की पहचान है कलमकारी प्रिंट

कलमकारी एक प्राचीन कपड़ा प्रिंट आर्ट है। आंध्र प्रदेश में इसकी शुरुआत हुई थी। कहा जाता है कि प्राचीन कपड़ा छपाई कला का विकास लगभग 3000 साल पहले आंध्र प्रदेश में हुआ था।

Image credits: -@ayushkejriwalofficial
Hindi

ट्रेंड में है कलमकारी साड़ी

कलमकारी साड़ी आजकल ट्रेंड में हैं। यंग गर्ल को कलमकारी प्रिंट की साड़ी पहनना काफी पसंद है। ये काफी कलरफुल और रिच लुक क्रिएट करने में मदद करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पार्टीवियर साड़ी में भी कलमकारी डिजाइन मौजूद

कॉटन के साथ-साथ जॉर्जेट या सिल्क फैब्रिक में भी कलमकारी प्रिंट की साड़ी अवेलेबल है। जिसे आप वेडिंग सीजन में या फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर पर कलमकारी डिजाइन

मैरुन प्लेन साड़ी को और भी खूबसूरत बॉर्डर पर कलमकारी प्रिंट बना रही है। इसके साथ कलमकारी ब्लाउज पूरे लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट सिल्क साड़ी

कई कलर के प्रिंट से सजे कलमकारी साड़ी को आप फ्यूजन टच देने के लिए कुछ इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के पल्लू को ड्रेप करके बेल्ट लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कलमकारी की कीमत

कलमकारी साड़ी 1000 से शुरु होकर 30 हजार तक जाती है। अगर आप कस्टमाइज कराती है तो इसके दाम और भी बढ़ जाते हैं।

Image credits: pinterest

जाह्नवी कपूर की सादगी ने कांस में जीता दिल, सिर पर घूंघट लिए नजर आईं एक्ट्रेस

नाखूनों में दिखेगी फूलों की बहार, 1k में करवा लें फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

बन्नों के हाथों का चढ़ेगा रंग, देखें 6 Bridal Mehndi Designs

Ruchi Gujjar की 6 Hairstyle बनाएं, 10 मिनट में वेस्टर्न में लगें Wow