वट पूजा पर स्टाइलिश दिखें, पहनें Trendy Cotton Suit Designs
Other Lifestyle May 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
कॉटन कुर्ता सेट
वट सावित्री व्रत 26 मई है। ऐसे में गर्मी के बीच हैवी आउटफिट पहनना किसी टास्क से कम नहीं है। आप हैवी की बजाय Fancy Cotton Kurta Set कैरी करें। ये सिंपल होकर भी एलीगेंट लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट
फ्लोरल फैब्रिक पर ऐसे प्रिंटेड कॉटन सूट बहुत डिसेंट लुक देते हैं। आप इसे राउंड या फिर कॉलर नेक पर खरीदें। ऐसे सूट हल्के होते हैं। आप Heavy Earrings संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
महिलाओं के लिए कॉटन कुर्ता सेट
Cotton Kurta Set With Dupatta कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। ज्यादा बजट नहीं है तो 800 रु तक इसे चुन सकती हैं। साथ में Nude Makeup, लाइटवेट इयररिंग्स संग इसे रीक्रिएट करें।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
डिजाइनर कॉटन कुर्ता सेट
बेंज कलर में हैंड क्राफ्ट डिजाइनर कॉटन कुर्ता सेट बहुत डिसेंट लुक देता है। आप इसे व्रत के साथ आउटिंग और ऑफिस में भी पहन सकती हैं। ऑनलाइन साइट्स पर ये सूट 1k तक खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
पार्टी वियर कॉटन कुर्ता सेट
लेस वर्क पर फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट आप 1 हजार रुपए तक खरीद सकती हैं। सती व्रत पर मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो Stone Earrings और कर्ली हेयर के साथ अटायर को प्रिटी लुक देंगे।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
कुर्ता सेट कॉटन दुपट्टा के साथ
प्लाजो कुर्ता कंफर्टेबल होने के साथ दिखने में सेसी लगते हैं। हैंड ब्लॉक प्रिंट पर ऐसे कुर्ता सेट 1200 रुपए तक खरीदें जा सकते हैं। ऐसे सूट लाइवेट ज्वेलरी-सेटल मेकअप संग खिलते हैं।