Hindi

40 की उम्र में भी दिखें यंग, कैरी करें 6 Fancy Blouse Design

Hindi

ब्लाउज डिज़ाइन

हैवी एंब्रॉयडरी पर बोट नेक पर ऐसा ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक कैरी कर सकती हैं। ये प्लेन साड़ी में जान डाल देता है। आप इसे स्टिच कराने के साथ ऑनलाइन खरीदें। 

Image credits: Facebook
Hindi

लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन

वजन छुपाना और स्टाइलिश भी दिखाना है तो गर्ल्स+वुमन करीना कपूर सा कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन कैरी करें। ये साडी़ क्या लहंगा और स्कर्ट में भी क्लास जोड़ देगा और सेसी लुक देगा।

Image credits: Facebook
Hindi

मिरर वर्क पार्टी वियर ब्लाउज डिज़ाइन

मिरर वर्क ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप महफिल की जान बनना चाहती हैं तो ऐसे ब्रालेट पैटर्न पर सितार वर्क ब्लाउज खरीदें। 500-1000 रु तक ऑनलाइन ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

शादी के लिए ब्लाउज डिज़ाइन

स्लीवकट पर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन भी वॉर्डरोब में होना चाहिए। ये भारी-हल्की दोनों साड़ियों के साथ मैच कर जाता है। आप इसे गोल्डन या सिल्वर काम पर खरीदें तो बेहतर रहेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

कटआउट ब्लाउज डिज़ाइन

बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो कटआउट पैट्रन पर ऐसा बिकनी ब्लाउज जरूर खरीदें। ये साड़ी को सेसी लुक देने का काम करता है। आप इसे पहन सिजलिंग क्वीन से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज हमेशा बोल्ड लगता है। रिवीलिंग लुक से दिक्कत नहीं है तो इसे ट्राई करना बनता है। ऐसे ब्लाउड रेडीमेड से ज्यादा कस्टमाइज वर्क पर बढ़िया रहते हैं।

Image credits: Facebook

गर्मियों में दिखाएं हुस्न के जलवे, पहनें Frill Blouse की न्यू कलेक्शन

रॉयल फैमिली की लगेंगी बहूरानी! चुनें Sakshi Tanwar से 6 फैंसी साड़ी Look

वट पूजा पर स्टाइलिश दिखें, पहनें Trendy Cotton Suit Designs

No Dupatta Green Suit रहेंगे परफेक्ट, कम झंझट में ज्यादा ग्लैम