Hindi

ससुराल में शादी के बाद पहनें ऐश्वर्या की 10 साड़ियां, सब होंगे फिदा

Hindi

रेड कलर की साड़ी

मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन की रेड कलर की साड़ी नई दुल्हन के लिए बहुत ही कमाल का ऑप्शन है। मैचिंग ब्लाउज के साथ ये बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कोटी स्टाइल साड़ी

ऐश्वर्या कई बार विदेशों में भी साड़ी पहने नजर आ चुकी हैं। उनका ये खूबसूरत अवतार एक इवेंट में देखने को मिला था। इस डिजाइनर साड़ी को उन्होंने कोटी स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क व कांजीवरम साड़ी

ऐश्वर्या की ये दोनों ही साड़ियां बहुत की पार्टी वियर हैं। उनकी रेड कलर की साड़ी सिल्क की है तो वहीं आइवरी साड़ी कांजीवरम है। दोनों ही साड़ियां सबकी निगाहें अपनी ओर खींचने वाली हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेल्ट साड़ी

ऐश्वर्या राय की ये प्रिंटेड वाइट साड़ी बहुत ही ज्यादा सुंदर है। इस डिजाइनर साड़ी पर उन्होंने सब्यसाची का बेल्ट पहना है। जो कि इसकी खूबसूरत और बढ़ा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट की साड़ी

जब भी ऐश्वर्या साड़ी में नजर आती हैं तो लोग कहते हैं कि उनकी उम्र कम होती जा रही है। वैसे एक्ट्रेस की ये नेट वाली साड़ी भी कमाल की है। जिनपर शानदार वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सीक्विन साड़ी

अगर आप अपने कलेक्शन में ऐश्वर्या राय की ये गोल्डन सीक्विन साड़ी शामिल करते हैं तो अपना वॉडरोब चमक उठेगा। ये साड़ी हर पार्टी की शान है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क साड़ी

वाइट कलर की यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इस पर बहुत ही सुंदर सिल्वर जरी वर्क किया हुआ है। रेगुलर फिट में आने वाली यह साड़ी पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

लाल और गोल्डन कलर में यह साड़ी ऐश्वर्या की बेस्ट बनारसी साड़ी है। जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत है। यह किसी भी फंक्शन या त्यौहार में पहनने के लिए बेस्‍ट साड़ी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी वियर साड़ी

इस साड़ी पहनकर आप ऑफिस पार्टी या फंक्शन अटैंड सकती हैं। इस सिल्क ब्लेंड साड़ी के पल्लू पर बहुत ही सुंदर वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड वाइट साड़ी

इस साड़ी को आप कहीं भी बाहर जाने के लिए कैरी कर सकती हैं। यह आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी, उसको देखकर सब आपकी ही तारीफ करेंगे।

Image credits: insatgram

मलाला के 10 खूबसूरत सूट लुक्स से मुस्लिम लड़कियां ले सकती हैं IDEA

तालिबान की खाई गोली, जीतीं नोबेल पुरस्कार, जानें कौन है मलाला युसुफजई

GHKKPM की सई के 10 लहंगे, अगर आपने सावन में पहने तो लग जाएगी आग!

नई भौजाई के लिए कतई कमाल हैं रानी चटर्जी की ये 10 साड़ियां