मलाला के 10 खूबसूरत सूट लुक्स से मुस्लिम लड़कियां ले सकती हैं IDEA
Other Lifestyle Jul 12 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
व्हाइट सूट
मलाला युसुफई व्हाइट साटन सूट में काफी हसीन लग रही हैं। फुल स्लिव नीलेंथ सूट के साथ उन्होंने ट्राउजर पैंट पहन रखा है।
Image credits: Getty
Hindi
ग्रीन सूट
मलाला युसुफई ग्रीन सूट में काफी अच्छी लग रही है। सावन के लिए उनका यह लुक्स बेस्ट ऑप्शन रहेगा जिसे लड़कियां कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पिंक एंब्रॉयडरी सूट
पिंक एंब्रॉयडरी सूट में मलाला युसुफई बहुत प्यारी लग रही हैं। पर्व त्यौहार के लिए उनका यह लुक्स बेस्ट होगा।
Image credits: Getty
Hindi
डॉट प्रिंटेड सूट
मलाला ब्लू डॉट प्रिटेंड सूट के साथ दुपट्टा ले रखी हैं। ऑफ व्हाइट टाइट पैंट पहन रखा है। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए उनका लुक्स परफेक्ट हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
प्रिटेंड सूट विथ मिसमैच लहंगा
मलाला युसुफई ऑरेंज प्रिटेंड सूट के साथ ग्रीन दुपट्टा ले रखी हैं। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: Getty
Hindi
ग्रीन सूट विथ मिच मैच पजामा
ग्रीन सूट के साथ मलाला युसुफई लाइट ब्राउन पटियाला सूट बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ब्लैक सूट में मलाला
ब्लैक सूट में मलाला काफी हसीन लग रही हैं। उनका यह लुक किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट हो सकता है। ऑनलाइन इस तरह के ब्लैक सूट के काफी ऑप्शन मिल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पिंक शिफॉन सूट
पिंक शिफॉन सूट के साथ मलाला ने ऑफ व्हाइट सलवार कैरी किया है। इस पूरे आउटफिट में वो काफी हसीन लग रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
प्लेन व्हाइट सूट
प्लेन व्हाइट सूट में मलाला सिंपल लुक दे रही हैं। किसी मीटिंग या फिर ऑफिस जाने के लिए उनका यह लुक परफेक्ट रहेगा। आप भी कुछ इस तरह के आउटफिट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं।