छोटी अनु के 10 बेस्ट लुक, सावन में अपनी बिटिया को ऐसे ही करें तैयार
Other Lifestyle Jul 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
नेट गाउन
छोटी अनु का ये खूबसूरत पिंक एम्बेलिश्ड गाउन बहुत सुंदर है। इस ड्रेस को पहनकर वो न सिर्फ चांद सी सुंदर लगेगी, बल्कि उसका सावन लुक सब देखते रह जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल सूट
अगर आप बेटी के लिए जैकेट स्टाइल वाला कोई आउटफिट ढूंढ़ रही हैं, तो अनुपमा की बेटी छोटी अनु के इस गाउन पर गौर फरमा सकती हैं। इसके जैकेट का स्टाइल काफी कूल है।
Image credits: instagram
Hindi
मैक्सी गाउन
ये पीच कलर का हैवी लुकिंग मैक्सी ड्रेस आपकी बच्ची के लिए सूटेबल है। इसके अलावा इसे आप किसी और फंक्शन में भी आराम से पहना सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
मिनी फ्रॉक
अगर आप अपनी बेटी के लिए ग्रीन शेड में मिनी फ्रॉक ढूंढ रहे हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपकी बेटी बहुत स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: insatgram
Hindi
फ्रिल फॉक
बच्चों को ऐसे फ्रिल डिजाइन फॉक वाले कपड़े बहुत पसंद आते हैं। लेकिन कपड़ों का कम्फर्टेबल होना भी जरूरी है। इसीलिए अस्मि देव की ये फ्रॉक स्टाइल के साथ पूरा कम्फर्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टी वियर ड्रेस
अगर आप अपने बेबी के लिए कोई पार्टी ड्रेस ढूंड रही हैं, तो छोटी अनु की यह ड्रेस आपको काफी पसंद आने वाली है। इस ग्लिटर गाउन में आपकी बेटी एक दम परी की तरह लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
रेल कलर का लहंगा
अपनी बेटी के लिए आप सावन में यह रेड एंड गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा ले सकती हैं। हमेशा छोटी बच्चियों पर लहंगे काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट एंड टॉप
अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई लॉग ड्रेस ढूंढ रहे है, तो आप इस टॉप एंड स्कर्ट स्टाइल को चुन सकते है। इसका लुक दिखने में काफी ऐलीगेंट है। इसे किसी भी पूजा फंक्शन पर पहना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टॉप एंड स्कर्ट
अगर आपकी बेटी को फ्रॉक या गाउन के बजाय स्कर्ट-टॉप पसंद है तो उये व्हाइट टॉप और खूबसूरत सी रेड स्कर्ट कमाल की चॉइस है। जो कि काफी खूबसूरत भी है।