येलो बेस में मेहरून कलर की हेवी बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप पूजा-पाठ से लेकर पार्टीज में भी कैरी कर सकते हैं।
किसी भी बेसिक साड़ी के लुक को एनहांस करने के लिए आप प्लीट्स डालकर साड़ी पहने और उसके ऊपर एक स्टाइलिश सा बेल्ट लगाएं।
हैवी ब्लाउज के साथ इस तरीके की कट वर्क की हुई प्लेन साड़ी कैरी करें और इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ी खूब चलन में है। ऐसे में बरसात के मौसम में आप इस तरीके की व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकते हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में येलो ब्लाउज कैरी करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तरह आप इस तरीके की गोल्डन साड़ी कैरी कर सकते हैं और उसके साथ अमेरिकन डायमंड या डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स कैरी करें।
अगर आप सावन में ग्रीन कलर की साड़ी पहनना चाहते हैं,तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश ग्रीन कलर की साड़ी स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पहनी है।
किसी भी साड़ी पर क्लासी लुक पाने के लिए आप उसके ऊपर स्लीवलैस हाई नेक ब्लाउज पहन सकते हैं। जैसे इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने ब्लू कलर की शिमरी साड़ी पर हाई नेक ब्लाउज पहना है।
अगर आप किसी कॉकटेल या नाइट पार्टी में जा रहे हैं और स्टाइलिश साड़ी कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके की फ्लोर लेंथ इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी कर सकते हैं।
माधुरी दीक्षित की तरह आप इस तरीके की ऐसी येलो कट वर्क साड़ी पहन सकते हैं, जिसमें फाइन मिरर वर्क किया हुआ है। यह साड़ी किसी हल्दी या फिर नाइट फंक्शन में आपको गजब का लुक दे सकती है।