Hindi

माधुरी दीक्षित की तरह पहन ली ये साड़ी, तो जलकर राख हो जाएंगी 'पड़ोसन'

Hindi

फॉरएवर है सिल्क की साड़ी

येलो बेस में मेहरून कलर की हेवी बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप पूजा-पाठ से लेकर पार्टीज में भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित की तरह पहने बेल्ट साड़ी

किसी भी बेसिक साड़ी के लुक को एनहांस करने के लिए आप प्लीट्स डालकर साड़ी पहने और उसके ऊपर एक स्टाइलिश सा बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट वर्क साड़ी का है खूब चलन

हैवी ब्लाउज के साथ इस तरीके की कट वर्क की हुई प्लेन साड़ी कैरी करें और इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी है खूब ट्रेंड में

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ी खूब चलन में है। ऐसे में बरसात के मौसम में आप इस तरीके की व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकते हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में येलो ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी में पाए रॉयल लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तरह आप इस तरीके की गोल्डन साड़ी कैरी कर सकते हैं और उसके साथ अमेरिकन डायमंड या डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सावन में पहने ऐसी ग्रीन साड़ी

अगर आप सावन में ग्रीन कलर की साड़ी पहनना चाहते हैं,तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश ग्रीन कलर की साड़ी स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी पर हाई नेक ब्लाउज रहेगा परफेक्ट

किसी भी साड़ी पर क्लासी लुक पाने के लिए आप उसके ऊपर स्लीवलैस हाई नेक ब्लाउज पहन सकते हैं। जैसे इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने ब्लू कलर की शिमरी साड़ी पर हाई नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी देगी स्टाइलिश लुक

अगर आप किसी कॉकटेल या नाइट पार्टी में जा रहे हैं और स्टाइलिश साड़ी कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके की फ्लोर लेंथ इंडो वेस्टर्न  साड़ी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी पार्टी के लिए रहेगी एकदम मस्त

माधुरी दीक्षित की तरह आप इस तरीके की ऐसी येलो कट वर्क साड़ी पहन सकते हैं, जिसमें फाइन मिरर वर्क किया हुआ है। यह साड़ी किसी हल्दी या फिर नाइट फंक्शन में आपको गजब का लुक दे सकती है।

Image credits: Instagram

उर्वशी रौतेला की डिजाइनर ड्रेस देखते रह जाएंगे, एक की कीमत है 40 करोड़

सावन में तमन्ना भाटिया के 10 साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ऐश्वर्या की तरह पहन लिए ये 8 सूट तो पतिदेव की नहीं हटेगी नजर

10 हैवी झुमकों से खिल उठेगा Sawan Look, बॉयफ्रेंड से बनेगी बिगड़ी बात!