Hindi

उर्वशी रौतेला की डिजाइनर ड्रेस देखते रह जाएंगे, एक की कीमत है 40 करोड़

Hindi

ब्लैक फेदर नेट ड्रेस

उर्वशी रौतेला ब्लैक फेदर नेट ड्रेस में कयामत लग रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ अदाकारा ने अपने आंखों को हाइलाइट किया है। 

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी टाइट फिटिंग ड्रेस

उर्वशी रौतेला गोल्डन शिमरी ड्रेस में कयामत लग रही हैं। डायमंड नेकलेस उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है। 

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

रेड शॉर्ट ड्रेस

रेड कलर के डिजाइनर ड्रेस में उर्वशी रौतेला काफी हॉट लग रही हैं। अदाकारा का ड्रेस डिजाइनर सिमरन अग्रवाल ने डिजाइन किया है।

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

व्हाइट फर ड्रेस में उर्वशी

उर्वशी रौतेला व्हाइट फर ड्रेस में हुस्न परी लग रही हैं।  रेड कारपेट पर उनका लुक छा गया था। 

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ऑरेंज ड्रेस

उर्वशी रौतेला ऑफ शोल्डर ऑरेंज ड्रेस में सेक्सी लुक दे रही हैं। चोकर और ईयरिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस में उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला इस ड्रेस में ढाह रही हैं ना कयामत। पार्टी के लिए अदाकारा का यह लुक बेस्ट है। यंग लड़कियां इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

लॉन्ग गाउन में उर्वशी रौतेला

ऑफ शोल्डर ब्लू व्हाइट गाउन में उर्वशी रौतेला गॉर्जियस लग रही हैं।दीवा ने गाउन के टील ब्लू को अपनी लिपस्टिक के शेड के साथ मैच किया। कान्स 2023 में उनका यह लुक सुर्खियों में था।

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

गोल्डन गाउन

उर्वशी रौतेला इंटरनेशनल मंच पर गोल्ड से बनी ये गाउन पहनकर रैंप वॉक की थीं। इसकी कीमत 40 करोड़ रुपए हैं। 

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

नियॉन कलर गाउन

उर्वशी रौतेला नियॉन कलर के स्लिट गाउन में काफी सिजलिंग लुक दे रही हैं। अदाकारा का यह लुक डिनर डेट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

ब्लू स्लिट गाउन

अदाकारा ने साटन ड्रेस के साथ डायमंड नेकलेस को पेयर किया है। न्यूड मेकअप के साथ वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

उर्वशी रौतेला का रेट्रो लुक

उर्वशी  रौतेला का रेट्रो लुक ना दिया ना दीवाना। अदाकारा ने व्हाइट सिक्वेंस स्कर्ट के साथ जैकेट लगी हुई ब्लाउज को कैरी किया है। बालों में हेयरबैंड लगाकर रेट्रो लुक को पूरा किया है।

Image credits: urvashi rautela Instagram
Hindi

रेड कलर के थाई हाई स्लिट आउटफिट

उर्वशी रौतेला रेड कलर के थाई हाई स्लिट आउटफिट में कहर बरपाती नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में एक्ट्रेस अपनी टोंड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही है।

Image credits: urvashi rautela Instagram

सावन में तमन्ना भाटिया के 10 साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ऐश्वर्या की तरह पहन लिए ये 8 सूट तो पतिदेव की नहीं हटेगी नजर

10 हैवी झुमकों से खिल उठेगा Sawan Look, बॉयफ्रेंड से बनेगी बिगड़ी बात!

Jaya Kishori जैसा चाहिए चेहरे पर ग्लो? रोजाना करें ये 4 फेस योगा