Hindi

ऐश्वर्या की तरह पहन लिए ये 8 सूट तो पतिदेव की नहीं हटेगी नजर

Hindi

सफेद सूट में अप्सरा दिखीं ऐश्वर्या राय

व्हाइट कलर का चिकनकारी वर्क किया हुआ इस तरीके का सूट आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऐश्वर्या ने कानों में केवल झुमके पहने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क सूट देगा रॉयल लुक

मस्टर्ड कलर के सिल्क के सूट के साथ आप हैवी मैजेंटा कलर की बनारसी चुन्नी कैरी कर सकती हैं। ये आपको बेहद ही क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नई-नवेली दुल्हन कैरी करें लाल शरारा कुर्ता

ऐश्वर्या राय की तरह नई-नवेली दुल्हन इस तरीके का लाल रंग का शरारा कुर्ता पहन सकती हैं और इसके साथ झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लुक देगा ब्लू अनारकली

ऐश्वर्या राय के इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह फ्लोर लेंथ रॉयल ब्लू कलर का अनारकली सूट पहनी नजर आ रही है। इसके ऊपर सिल्वर कलर का बेहद खूबसूरत वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर कुर्ता करें ट्राई

अगर आप सलवार कमीज में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्लैक एंड व्हाइट ऑफ शोल्डर कुर्ता ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय का रेड हैवी सूट लुक

प्लेन रेड कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी के साथ आप गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ लॉन्ग कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सटल मेकअप करें और बालों को ओपन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

इस तरीके की ज्वेलरी करें कैरी

ऐश्वर्या की तरह रॉयल लुक पाने के लिए आप लाइट शेड के सूट के साथ इस तरीके की हैवी एमराल्ड लॉन्ग नेकलेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

10 हैवी झुमकों से खिल उठेगा Sawan Look, बॉयफ्रेंड से बनेगी बिगड़ी बात!

Jaya Kishori जैसा चाहिए चेहरे पर ग्लो? रोजाना करें ये 4 फेस योगा

कसुत्ता साड़ी कलेक्शन! सपना चौधरी के 10 लुक देख कहेंगे- 'छोरी बिंदास'

मात्र 900 रुपए में पाएं Shweta Tiwari जैसी Sequin Saree!