Hindi

कसुत्ता साड़ी कलेक्शन! सपना चौधरी के 10 लुक देख कहेंगे- 'छोरी बिंदास'

Hindi

सीक्विन साड़ी

आजकल हर तरह सीक्विन साड़ी का ट्रेंड छाया हुआ है। ऐसे में आप भी इस सावन इस ट्राई कर ही डालिए। आप चाहें तो या फिर किसी भी कलर में इसे चुन सकती हैं। ये हर रंग में जबरदस्त लगती है। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

सावन के लिए मोर प्रिंट

सपना चौधरी की ये मोर प्रिंट वाली ग्रीन कलर की साड़ी सावन लिए गजब ऑप्शन है। आप इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये काफी खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

बॉर्डर प्रिंट साड़ी

बॉर्डर प्रिंट की साड़ी ज्यादातर हर महिला को पसंद होती है। इस डिजाइन को आप कभी भी पहन सकती हैं ये एवरग्रीन रहता है। ऐसे में सपना की ये साड़ी भी बेहतरीन  चॉइस है। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

राजस्थानी लुक साड़ी

अगर इस सावन में राजस्थानी लुक से तैयार होना है तो इसके लिए सबसे बेस्ट सपना की ये साड़ी है। ये साड़ी दिखने में सिंपल और काफी खूबसूरत है। आप इसे आसानी से लंबे टाइम तक कैरी सकती हैं। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

नियॉन साड़ी

सावन में नियॉन रंग काफी जचते हैं। आपको मार्केट में इन कलर की कई सारी साड़ियां मिल जाएंगी। इन्हें आप कंट्रास्ट ब्लाउज पर पहन सकती हैं। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

फूल-पत्ती प्रिंट साड़ी

इस तरह की फूल-पत्ती डिजाइन वाली प्रिंटेड साड़ी का सबसे अच्छा कलेक्शन मार्केट में मिलता है। साड़ी के साथ आप अगर ट्रेडिशनल ज्वेलरी को स्टाइल करेंगी तो आप और ज्यादा खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

रेड रोज साड़ी

आप सिंपल और खूबसूरत रेड साड़ी सर्च कर रही हैं तो इसका सबसे अच्छा ऑप्शन सपना चौधरी की ये साड़ी है। ये साड़ी दिखने में काफी खूबसूरत होती है। इसे सपना ने रेड रोज से कंप्लीट किया है।

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

प्लेन साड़ी लुक

आपको प्लेन साड़ी में कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इस साड़ी की खास बात ये है कि इसे आप किसी भी फंक्शन और इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

हैवी मेकअप से करें स्टाइल

फ्रिल साड़ी को और खूबसूरत बनाने के लिए आप इसके साथ अच्छी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हैवी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: Sapna Choudhary instagram
Hindi

ब्लाउज में करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप सावन में ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो सपना चौधरी का ये लुक वाकई काबिले तारीफ है। वाइन कलर की साड़ी को उन्होंने शानदार ब्लाउज के साथ ट्राई किया है।

Image credits: Sapna Choudhary instagram

मात्र 900 रुपए में पाएं Shweta Tiwari जैसी Sequin Saree!

रणबीर कपूर की बहन है बेहद स्टाइलिश, देखें मदहोश करने वाली 12 PHOTOS

घर में पहनें Anjali Arora के 10 पटियाला सूट, नहीं होगा गर्मी का अहसास

Divyanka Tripathi के 15 डिजाइनर सूट, हर लड़की पर होंगे 'सूट'