Hindi

घर में पहनें Anjali Arora के 10 पटियाला सूट, नहीं होगा गर्मी का अहसास

Hindi

पार्टी लुक पटियाला सूट

इस तरह का पटियाला सूट आप चाहे तो किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही ऐसे सलवार-कमीज के साथ कोशिश करें कि ज्वेलरी को कम ही रखें।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

प्रिंटेड पटियाला सूट

अगर आप लाइट दुपट्टा स्टाइल करना पसंद करती हैं तो अंजलि अरोड़ा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह का लाइट दुपट्टा, प्रिंट वाले पटियाला सलवार-कमीज पर बेहतरीन लगता है।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट पटियाला सूट

अंजलि अरोडा का पोल्का प्रिंट वाला ये पटियाला सलवार-सूट आपको मार्केट में करीब 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा। आप इसे अपने पसंदीदा रंग में ले सकती हैं।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

फुलकारी प्रिंट

अंजलि अरोड़ा का ऐसा पटियाला सलवार-सूट और फुलकारी प्रिंट पंजाब के कल्चर का हिस्सा है। साथ ही आप चाहें तो हैवी दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

कस्टमाइज पटियाला सूट

आप चाहे तो इस तरह का पटियाला सलवार-सूट अपने हिसाब से किसी भी बुटीक से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। अंजलि ने इसके लिए बहुत ही सिंपल फ्रेबिक का सिलेक्शन किया है।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

हैवी वर्क डिजाइन

अगर आप हल्के वजन में हैवी वर्क वाला डिजाइन कैरी करना पसंद करती हैं, तो इस तरीके का पटियाला सलवार-सूट चुन सकती हैं। इस तरह का सूट देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

डबल शेड सूट

अगर आप रेडीमेड सूट पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप किसी भी टेलर से इस तरह का डबल शेड वाला पटियाला सलवार-सूट बनवा भी सकती हैं। इस तरह का कपड़ा आसानी में मार्केट में मिल जाता है।

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

लाइट कलर सूट

हल्के वर्क वाला इस तरह का लाइट सूट आप चाहे तो किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सलवार-कमीज सुंदर और एलिगेंट लुक देते हैं। 

Image credits: Anjali Arora instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर सूट

अगर आप चाहें तो पटियाला सूट के नेक पर अपनी पसंद से कई तरह के डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे अंजलि अरोड़ा का ये ऑफ शोल्डर सूट डिजाइन कमाल का है। 

Image credits: Anjali Arora instagram

Divyanka Tripathi के 15 डिजाइनर सूट, हर लड़की पर होंगे 'सूट'

बारिश के मौसम में लगानी है आग,तो आलिया भट्ट की साड़ी लुक्स से लें IDEA

Ameesha Patel के 10 सूट look, शादियों के लिए बेस्ट है सकीना का फैशन

मम्मी जान को दिखाना है स्वैग, तो नीतू कपूर के 10 स्टाइल से लें IDEA