Hindi

Ameesha Patel के 10 सूट look, शादियों के लिए बेस्ट है सकीना का फैशन

Hindi

ब्राइट कलर सूट

गर्मी के मौसम में लाल रंग अलग ही ब्राइट लुक देता है। यह लॉन्ग कुर्ता आप पेंट सेट के साथ पहन सकती हैं। जो कि दिखने में आपको अमीषा पटेल की तरह बहुत ही खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी सूट

आप शादी में इस तरह का हैवी डिजाइन वाला सूट भी पहन सकती हैं। वैसे अमीषा का ये सूट किसी को गिफ्ट करने के लिए भी बेहतर ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

फैब्रिक आर्ट

यह ऑलिव ग्रीन कलर का कुर्ता सेट है शादियों के सीजन में खूब ट्रेंड में रहता है। इस सूट के दुपट्टे पर फैब्रिक आर्ट वर्क होता है। इसे पहनकर आपको स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेगुलर डिजाइन

इस फुल स्लीव सूट पर रेगुलर डिजाइन बनी हुई है। इसके नेक का हैवी डिजाइन दिया गया है। यह कुर्ता, प्लाजो और पेंट के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंट सूट

प्रिंट वर्क के सलवार सूट पहनने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इन पर बहुत ही बारीक काम होता है। आप अमीषा की तरह डिजाइनर सूट किसी शादी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोबर लुक

इस तरह से सूट में दुपट्टा भी लाइट डिजाइन में आता है। इस तरह के सलवार सूट को आप शादी के रस्मों वाले फंक्शन में  पहन सकती हैं। ये सलवार सूट आपको सोबर लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड शूट

हाल्फ लेंथ कलर वाला ये सूट भी आपको शानदार फिट देगा। अमीषा पटेल के इस डिजाइनर सलवार सूट को पहनने पर आपको सबसे अलग और सोबर लुक मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट फिट सूट

स्ट्रेट कुर्ती का ट्रेंड हमेशा रहा है। इस लिहाज से आप डिजाइन सूट में भी एलिगेंट लुक पाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन चुन सकती हैं। इसका वर्क इस सूट को और भी खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सूट

इस पूरे सूट पर रेड और यलो कलर से खूबसूरत प्रिंटिंग वर्क किया हुआ है, जो कि बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है। यह कॉटन सूट पहनने में भी बहुत कंफर्टेबल भी लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सूट

सिंपल कुर्ता-सेट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसकी खूबसूरत प्रिंट डिजाइन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। अमीषा का ये सूट कैम्ब्रिक कॉटन से बना है।

Image credits: instagram

मम्मी जान को दिखाना है स्वैग, तो नीतू कपूर के 10 स्टाइल से लें IDEA

Sawan में पहनें Huma Qureshi के 10 सूट, ऐसे ओढ़े दुपट्टा

IAS ऑफिसर अपाला मिश्रा की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हीरोइने

बिना कपड़ों के दुनिया की करनी है सैर, तो 6 जगहों पर जाने का करें प्लान