Hindi

Sawan में पहनें Huma Qureshi के 10 सूट, ऐसे ओढ़े दुपट्टा

Hindi

अनारकली सूट

यह मल्टी कलर का खूबसूरत सलवार सूट है। हुमा कुरैशी ने यह अनारकली कुर्ता, पेंट के साथ पहना है। ये सूट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और एकदम ट्रेडिशनल है।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

स्ट्रेट फिट सूट

कैजुअल वेयर, पार्टी वेयर के अलावा ऑफिस में भी आप हुमा का ये स्ट्रेट फिट सूट पहनकर जा सकती हैं। इसमें आपको प्रिंट और कलर के कई दूसरे विकल्प भी मिल रहे हैं। 

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड सूट

ये प्लेन पैटर्न वाला मस्टर्ड कलर का एंब्रायडर्ड सलवार सूट सेट है। इसे बनाने के लिए चंदेरी सिल्क का इस्तेमाल किया गया है। यह हर लड़की को बहुत ही सुंदर लुक देगा।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

फ्रॉक सूट

यह घर पर और ऑफिस में कहीं भी पहनने के लिए सूटेबल फ्रॉक सूट है। इसपर बनी बूटी कढ़ाई सूट को बहुत ही सुंदर लुक दे रही है। इसे आप हैवी ज्वैलरी के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

कॉटन शूट

यह कॉटन और रेयान फैब्रिक के ब्लेंड से बना खूबसूरत सलवार सूट सेट है। इसे पहनकर आपको खूबसूरत लुक के साथ कंफर्ट का भी पूरा अहसास मिलेगा।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

हैवी डिजाइन सूट

इस सलवार सूट को बनाने के लिए रेयॉन फैब्रिक और काफी सारे सितारों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आप कोई भी हैवी खूबसूरत दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

खूबसूरत डिजाइनर सूट

हुमा कुरैशी के इस खूबसूरत सूट के साथ आप मल्टी कलर दुपट्टा भी डाल सकती हैं। यह सलवार सूट आपके लिए एवरग्रीन ऑप्शन में से एक रहेगा। 

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

पॉलीसिल्क सूट

यह ऑफ व्हाइट कलर का पॉलीसिल्क से बना खूबसूरत कुर्ता पैंट सेट है। यह काफी ज्यादा सॉफ्ट और कंफर्टेबल होने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। 

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

जैकेट सूट

यह रेडीमेड सलवार सूट है जिसे आप अपने हिसाब से ले सकती हैं। हुमा के इस सूट बनाने के लिए शानदार कढ़ाई डिजाइन वाले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

थ्रेड वर्क सूट

हुमा कुरैशी का ये सूट बहुत की खूबसूरत लग रहा है। इस सूट पर थ्रेड वर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसे आप अपने हिसाब से फिट करवा सकती हैं।

Image credits: Huma qureshi instagram

IAS ऑफिसर अपाला मिश्रा की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हीरोइने

बिना कपड़ों के दुनिया की करनी है सैर, तो 6 जगहों पर जाने का करें प्लान

सावन में दिखाना है स्वैग, तो कृति सेनन के ग्रीन आउटफिट से लें IDEA

'नागिन' की ये 13 साड़ियां सावन में पहनें, मुड़-मुड़ कर देखेंगे सब