Hindi

IAS ऑफिसर अपाला मिश्रा की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हीरोइने

Hindi

गाजियाबाद की रहने वाली हैं अपाला मिश्रा

अपाला मिश्रा यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली अपाला पढ़ने में बेहद होशियार रही हैं। इसकी बदौलत वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

देहरादून से पढ़ाई और आर्मी कॉलेज से BDS

अपाला ने दसवीं तक पढ़ाई देहरादून से की। इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के रोहिणी से कीं। आर्मी कॉलेज से बीडीएस पास किया डेंटिस्ट बन गईं।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

मंजिल कुछ और थी

अपाला की मंजिल कुछ और थी। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कीं। हालांकि ये राह आसान नहीं था। उन्हें दो बार विफलता का मुंह भी देखना पड़ा।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

साल 2020 में बनीं यूपीएसएसी टॉपर

अपाला मिश्रा तीसरे प्रयास में यूपीएससी ना सिर्फ क्लीयर कीं, बल्कि ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कीं। 

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

माता-पिता का बढ़ाया मान

अपाला की उपलब्धि से उनके सेना से रिटायर्ड पिता कर्नल अमिताभ मिश्रा और प्रोफेसर मां डॉ. अल्पना मिश्र गौरव से भर गए।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद स्टाइलिश हैं अपाला

अपाला मिश्रा काफी स्टाइलिश हैं। इंडियन हो या फिर वेस्टर्न वो हर आउटफिट में गजब की सुंदर लगती हैं। ब्यूटी विथ ब्रेन की वो बानगी हैं।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

साड़ी में काफी जंचती हैं

अपाला मिश्रा साड़ी में काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। साड़ी के साथ वो न्यूड मेकअप करती हैं। बालों को ज्यादातर बांध कर रखती हैं।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस अपाला मिश्रा

ब्लैक स्ट्रिप ड्रेस में अपाला मिश्रा काफी ग्लैमरस लुक दे रही हैं। विदेश में जब वो घूमने जाती हैं तो अपने स्टाइल को चेंज कर लेती हैं। 

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

पिंक कोट विथ डेनिम जींस

अपाला मिश्रा फटे हुए जींस के साथ पिंक कोट पहनी है इसके साथ ही उन्होंने शॉल को गले में बांध रखा है। पूरे लुक में वो स्टनिंग लग रही हैं।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

अपाला का बॉस लुक

ब्लेजर और पैंट में अपाला मिश्रा बॉस लुक दे रही हैं। खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: apala mishra Instagram

बिना कपड़ों के दुनिया की करनी है सैर, तो 6 जगहों पर जाने का करें प्लान

सावन में दिखाना है स्वैग, तो कृति सेनन के ग्रीन आउटफिट से लें IDEA

'नागिन' की ये 13 साड़ियां सावन में पहनें, मुड़-मुड़ कर देखेंगे सब

इंसान को 'मौत के घाट' उतार सकते है ये पौधे