Hindi

गाउन से लेकर साड़ी तक Sawan में कृति सेनन की तरह खुद को करें ड्रेसअप

Hindi

ग्रीन गाउन में कृति सेनन

साड़ी और सूट की जगह आप कृति सेनन के गाउन लुक से भी आइडिया ले सकती हैं। सावन के मौसम में किसी पार्टी में शामिल होने के लिए अदाकारा का यह ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस

कृति सेनन ऑलिव ग्रीन कलर की मिनी ब्लेजर ड्रेस कैरी की हैं। उनका आउटफिट बेहद ही अट्रैक्टिव लग रहा है। ऑफिस गोइंग या फिर बिजनेस वूमन खुद को इस तरह इस सावन में ड्रेसअप कर सकती हैं।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

मेहंदी कलर का शरारा ड्रेस

कृति सेनन मेहंदी कलर के शरारा ड्रेस में काफी सुंदर लग रही है। बड़े से झुमके और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। सावन में उनका यह लुक बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

ग्रीन ट्राउजर एंड टीशर्ट

कृति सेनन ने ग्रीन कलर के ट्राउजर और टीशर्ट में कूल लुक दे रही हैं। उन्होंने बालों को बन में बांधा है और स्मोकी मेकअप किया है। ट्रैवल करने के लिए उनका यह लुक बेस्ट है।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

वाइब्रेंट ग्रीन प्रिटेंड ड्रेस

वाइब्रेंट ग्रीन प्रिटेंड ड्रेस में कृति सेनन बोल्ड लुक दे रही हैं।वीकेंड पर अगर बाहर जाना है तो फिर इस तरह के आउटफिट को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा में कृति सेनन

ग्रीन लहंगा में कृति सेनन काफी हसीन लग रही हैं। उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग ज्वेलरी कैरी किया है और बालों को खुला रखा है।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विथ शाॉर्ट कुर्ता

कृति सेनन ने ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी को एक अलग लुक दिया है। उन्होंने इसे ब्लाउज के साथ पेयर करने की बजाय शॉर्ट ग्रीन व्हाइट कुर्ते के साथ पेयर किया है। जो बेहद अलग लग रही है।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन साड़ी

लाइट ग्रीन साड़ी में कृति सेनन काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं। उनकी ये साड़ी शादी और किसी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

ग्रीन शिमरी जंप सूट

कृति सेनन ने ग्रीन कलर के हैवी एंबॉर्डरी वाली ग्रीन शिमरी जंपसूट को एक अलग अंदाज में कैरी किया है। सावन के मौसम में अगर किसी फंक्शन में शामिल होना है तो इस तरह ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: kriti sanon Instagram

'नागिन' की ये 13 साड़ियां सावन में पहनें, मुड़-मुड़ कर देखेंगे सब

इंसान को 'मौत के घाट' उतार सकते है ये पौधे

Geeta Kapur के 15 सलवार-सूट, प्लस साइज गर्ल्स के लिए हैं फिट!

Ameesha Patel का Diet Plan, जानें सकीना के स्लिम फिगर का सीक्रेट