Hindi

Ameesha Patel का Diet Plan, जानें सकीना के स्लिम फिगर का सीक्रेट

Hindi

47 साल उम्र

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 के चलते लाइमलाइट में हैं और फिल्म प्रमोशन में लगी हैं। कोई भी उनकी फिटनेस को देखकर ये नहीं कह सकता है कि वो 47 की है।

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

फिटनेस में कड़ी टक्कर

अमीषा आज भी उतनी ही फिट हैं जितनी वह पहले थीं। इस उम्र में भी अमीषा कई नई एक्ट्रेसेस को फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं। वो जिम में अपने फिगर के लिए घंटों पसीन बहाती हैं।

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

नो डाइट रूल

अमीषा की मानें तो उनका कहना है कि वो खाना-पीना नहीं छोड़ती, बस हेल्दी खाना खाती हैं। उनके हेल्दी खाने में फिश या चिकन, अंडे, दालें, होल ग्रेन और हरी सब्जियां आदि शामिल होती हैं। 

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

रहती हैं हाइड्रेट

अमीषा खूब सारा पानी भी पीती हैं। वो जहां खाने से प्रोटीन, मल्टीविटामिन्स लेती हैं तो वहीं पानी से बॉडी को डिट्रॉक्स करती हैं। अमीषा नारियल पानी और कुछ ड्रिटॉक्स ड्रिंक भी लेती हैं।

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

हेल्दी खाना और वर्कआउट

अमीषा की फिटनेस ट्रेनर क्लिंटन रिबैलो ने बताया था कि वो किसी खास तरह की डाइट फॉलो नहीं करवाती हैं। वो अच्छा हेल्दी खाती हैं और खूब वर्कआउट करती हैं।

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

खूब बहाती हैं पसीना

अमीषा खाती पीती रहती हैं और जिम में पसीना भी बहाती हैं। जिम में उन्हें वर्कआउट करते पसीना बहाते कई बार देखा जा चुका है। वो जिम कभी मिस नहीं करती हैं।

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

4 दिन जिम जरूरी

अमीषा जब शूट पर होती हैं तब भी वह जिम स्किप नहीं करतीं। वो हफ्ते में चार दिन जिम जरूर करती हैं। साथ ही वो बदल-बदल कर एक्सरसाइज करती हैं ताकि पूरी बॉडी फिट रहे।

Image credits: Ameesha Patel instagram
Hindi

फिटनेस करती हैं फ्लॉन्ट

इतनी जबरदस्त फिट होने की वजह से अमीषा पटेल खुलकर अपना फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। उनका सोशल मीडिया कई बोल्ड वीडियोज से भरा हुआ है।

Image credits: Ameesha Patel instagram

ChatGpt ने बताया काजोल से जुड़े Unknown Facts, क्या आपको है पता

Sawan में बेस्ट है शहनाज गिल का ये ग्रीन सूट लुक्स,PHOTOS देख लें IDEA

2 मिनट मैगी जितना आसान है करीना कपूर का Napkin Face Mask, जानें फायदे

भिंडी से करें बालों में हजारों रुपए वाला कैरोटीन ट्रीटमेंट