Hindi

2 मिनट मैगी जितना आसान है करीना कपूर का Napkin Mask

Hindi

फेस नैपकिन मास्क

करीना ने कुछ वक्त पहले चेहरे पर फेस नैपकिन के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। तभी से सब जानना चाहते हैं कि आखिर ये कौनसा मास्क है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

Image credits: kareena kapoor instagram
Hindi

स्किन रेडी करता है ये मास्क

मेकअप के लिए अपनी त्वचा को तैयार करना सबसे जरूरी है। ताकि मेकअप सही से चेहरे पर सेट हो और अच्छा रिजल्ट दे। इसके लिए नैपकिन फेस मास्क बेस्ट आइडिया है।

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

इंस्टेंट फेस मास्क

नैपकिन मास्क का उपयोग इंस्टेंट फेस मास्क के तौर पर किया जाता है। इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलती है। साथ ही आपनी त्वचा रिलैक्स हो जाती है और आसानी से मेकअप हो पाता है।

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

कैसे बनाएं नैपकीन मास्क?

करीना कपूर का मास्क बनाने के लिए बस एक पेपर नैपकिन लें। इसको बर्फ वाले ठंडे पानी से गीला करें और धीरे से अपने चेहरे पर रखें। आप चाहें तो पानी में रोज वॉटर या नींबू का रस मिला लें।

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

स्किन होगी तरोताजा

नम नैपकिन आपकी त्वचा को तुरंत ही हाइड्रेट कर देगा। इससे आपकी स्किन नरम और तरोताजा हो जाएगी। यह त्वचा हेल्थ को बढ़ावा देने और फेस से स्ट्रैस रिलीफ करने का एक सबसे आसान तरीका है।

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

बर्फ का रोलर

अगर नैपकीन नहीं है तो स्किन पर बर्फ को रोलर की तरह लगाएं। आप बर्फ के टुकड़े को हाथ में लेकर भी फेस पर लगा सकते हैं। पानी आपकी त्वचा में प्रवेश करेगा और छिद्र तरोताजा होंगे। 

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

फेस पर करें हल्की मसाज

आइसिंग सूजन को कम करती है। साथ ही इसके अलावा फेस पर मेकअप लगाने से पहले जेड रोलर या अपनी उंगलियों का उपयोग कर हल्की मसाज लेना कभी ना भूलें।

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

फेस मसाज क्यों जरूरी

मेकअप लगाने से पहले मसाज करना आपकी मांसपेशियों को आराम देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। यह आपकी त्वचा को कोमल बनाने के साथ सुंदर निखार देता है, जो मेकअप से पहले एकदम सही है।

Image credits: Kareena Kapoor instagram

भिंडी से करें बालों में हजारों रुपए वाला कैरोटीन ट्रीटमेंट

पीरियड्स के कितने दिन बाद महिलाओं को जाना चाहिए मंदिर?

Kajol का Skin Care, जवां दिखने के लिए करती हैं ये जतन

IAS की दूसरी बीवी नहीं किसी हीरोइन से कम, आप भी हार बैठेंगे दिल