Other Lifestyle

भिंडी से करें बालों में हजारों रुपए वाला कैरोटीन ट्रीटमेंट

Image credits: freepik

क्या होता है हेयर कैरोटीन ट्रीटमेंट

पार्लर में होने वाले हेयर कैरोटीन में केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका असर कुछ समय के लिए ही होता है और फिर आपके बाल दोबारा से रफ और फ्रिजी हो जाते हैं।

Image credits: freepik

कैरोटीन ट्रीटमेंट के फायदे

कैरोटीन ट्रीटमेंट करवाने से आपके बालों की क्वालिटी सुधरती है और बाल स्मूद, सिल्की और स्ट्रेट होते हैं। क्या आप घर पर कैरोटीन ट्रीटमेंट कर सकते हैं? जी हां, हम आपको बताते हैं कैसे

Image credits: freepik

भिंडी से करें कैरोटीन ट्रीटमेंट

भिंडी से कैरोटीन ट्रीटमेंट करने के लिए सबसे पहले 8 से 10 भिंडी को मोटा मोटा काट लें।

Image credits: Getty

भिंडी से बनाएं कैरोटीन सॉल्यूशन

भिंडी में आधा गिलास पानी डालकर 10 से 15 मिनट तक के लिए उबाल लें या जब तक यह जेल कंसिस्टेंसी में ना आ जाए।

Image credits: Getty

भिंडी के मिश्रण का पेस्ट बनाएं

अब भिंडी और पानी के मिश्रण को एक ब्लेंडर में डालें। अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद इसे एक मलमल के कपड़े में डालकर इसका पूरा जेल निकाल लें।

Image credits: freepik

म्योनीज डालकर बनाए हेयर कैरोटीन पैक

भिंडी के मिश्रण को दोबारा ब्लेंडर में डालकर इसमें दो चम्मच म्योनीज डालें। दरअसल, म्योनीज आपके बालों को स्ट्रेट करने का काम करती है।

Image credits: freepik

बालों में अप्लाई करें भिंडी और म्योनीज का मिश्रण

भिंडी और म्योनीज के पैक को अपने बालों में जड़ से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगा लें और एक से डेढ़ घंटे तक के लिए इसे रहने दें।

Image credits: freepik

एक वॉश में पाएं स्ट्रेट हेयर

इस पैक को डेढ़ घंटे बाद अपने रेगुलर शैंपू से धो लें। आप देखेंगे कि आपके बाल पहले ही वॉश में बहुत सिल्की और स्ट्रेट हो जाएंगे।

Image credits: freepik