Hindi

इंसान को 'मौत के घाट' उतार सकते है ये पौधे

Hindi

ओलिएंडर (कनेर)

ओलिएंडर पौधा बहुत विषैले होता है और अगर निगल लिया जाए तो गंभीर हृदय संबंधी बीमारी जैसे- हार्ट अटैक भी आ सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कैस्टर बीन (रिसिनस कम्युनिस)

कैस्टर बीन के बीजों में राइसिन होता है। यह एक जहर होता है, जो थोड़ी मात्रा में भी घातक हो सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

नाइटशेड (एट्रोपा बेलाडोना)

नाइटशेड पौधे के सभी भागों में जहरीले एल्कलॉइड होते हैं जो दिमागी संतुलन खराब कर सकते हैं और दौरे आना, यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

धतूरा

धतूरा को जिम्सनवीड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें ट्रोपेन एल्कलॉइड होते हैं जो बेहद जहरीले होते हैं और इसके सेवन से मौत तक हो सकती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

वॉटर हेमलॉक (सिकुटा एसपीपी)

वॉटर हेमलॉक सबसे जहरीले पौधों में से एक है। पौधे के किसी भी भाग, खासकर जड़ को निगलने से मृत्यु भी हो सकती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

फॉक्सग्लोव (डिजिटलिस पुरपुरिया)

फॉक्सग्लोव में कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स होते हैं जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मॉन्क शूड (एकोनिटम एसपीपी)

मॉन्क शूड पौधों में एकोनाइटाइन होता है। जो एक जहर होता है। यह हृदय और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एंजेल्स ट्रम्पेट (ब्रुगमेन्सिया एसपीपी)

एंजेल्स ट्रम्पेट में ट्रोपेन एल्कलॉइड होते हैं जो निगलने पर शरीर में गंभीर प्रभाव पैदा कर सकते हैं।

Image credits: Wikipedia

Geeta Kapur के 15 सलवार-सूट, प्लस साइज गर्ल्स के लिए हैं फिट!

Ameesha Patel का Diet Plan, जानें सकीना के स्लिम फिगर का सीक्रेट

ChatGpt ने बताया काजोल से जुड़े Unknown Facts, क्या आपको है पता

Sawan में बेस्ट है शहनाज गिल का ये ग्रीन सूट लुक्स,PHOTOS देख लें IDEA