Hindi

Geeta Kapur के 15 सलवार-सूट, प्लस साइज गर्ल्स के लिए हैं फिट!

Hindi

शरारा सूट

गीता कपूर द्वारा पहना गया ये शरारा शूट कमाल का है। इसपर हैवी डिजाइन किया गया है। इस तरह के कलर और डिजाइन के साथ आप चाहे तो पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

फ्रॉक सूट

आजकल पाकिस्तानी सूट का ट्रेंड खूब चल रहा है। गीता का ये सूट उसी से इंस्पायर लह रहा है। आप भी ऐसा फ्रॉक सूट और सटल मेकअक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

स्ट्रेट डिजाइन सूट

आप अपनी चॉइस के कलर के हिसाब से इस तरह के दिखने वाले स्ट्रेट डिजाइन सूट को ट्राय कर सकती हैं। स्काय ब्लू कलर का यह सूट वेडिंग फंक्शन पर जाने के लिए एकदम परफेक्ट च्वॉइस है।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

अनारकली सूट

उफ्फ! ग्रीन और महरून कलर कॉम्बिनेशन वाला गीता कपूर का ये सूट बहुत ज्यादा खूबसूरत है। इस कुर्ती की खूबसूरती देखते ही बन रही है और यह हर लड़की को कमाल का लुक देगा। 

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

डबल शेड सूट

गीता कपूर के इस शानदार डबल शेड शूट को बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। क्लोज्ड राउंड नेक, फ्लेयर्ड लुक के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव्स कमाल की लग रही हैं।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी सूट

अगर आप कुछ बहुत ही शानदार सा एम्ब्रॉयडरी सूट ढूंड रही हैं तो गीता के इस लुक को देखें। ना सिर्फ सूट पर बल्कि दुप्पटे पर भी महीन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है, जो बहुत ही सुंदर है।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

सिक्विन वर्क शरारा सूट

ग्रीन कलर क्या आपका फेवरेट रंग है? यह शरारा सूट ग्रीन कलर का ही है। सिक्विन वर्क वाला यह शरारा सूट बंदगला नेक डिजाइन में है। इसे आप किसी भी फंक्शन पर कॉन्फिडेंटली पहन सकती हैं।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

वेडिंग के लिए बेस्ट

वैसे तो ईद पार्टी के लिए गीता कपूर का लुक परफेक्ट है। लेकिन इसे आप किसी और वेडिंग फंक्शन में भी शानदार तरीके से पहन सकती हैं। इसमें दुपट्टा काफी यूनिक तरीके से ओढ़ा गया है।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

फ्लोरल लॉन्ग सूट

ऑफिस पहनकर जाने और खासतौर पर गर्मियों के लिए गीता का ये फ्लोरल लॉन्ग सूट बेस्ट है। इस बढ़िया आउटफिट को आप मिक्स कलर दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

लाइट वेट सूट

अगल आप कुछ हैवी लुक लेकिन लाइट वेट की तलाश में हैं तो गीता कपूर का यह सूट बहुत ही सही ऑप्शन है। जैकेट कुर्ती के साथ आप इसमें नीचें पेंट या शरारा पहन सकती हैं।

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

एवरग्रीन वाइट

व्हाइट कलर का यह सूट इवनिंग पार्टी या खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है। वैसे भी समर में इस तरह का कलर बहुत ही सूदिंग होते हैं। 

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

सावन में पहनें

इस ट्रेडिशनल सूट को आप ओकेजन, पार्टी, फंक्शन या खास सावन में पहन सकती हैं। क्योंकि इस पर ओम प्रिंट है जो कि बहुत सुंदर और स्टाइलिश लुक दे रहा है। 

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क

यह सूट गोल्डन जरी वर्क के साथ आता है। उम्मीद है कि इसको देखते ही आप मंत्रमुग्ध हो गई होंगी। अपने डेली लुक को इन्हैंस करने के लिए आप इसको जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi

बूटी वर्क

अगर सिंपल बट डीसेंट सूट की बात करें, तो इस बहुत ही सुंदर मिनिमल 2 कलर बूटी वर्क वाले सूट को पहन सकती हैं। गर्मी के लिए गीता इस तरह के सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।

Image credits: Geeta Kapur instagram

Ameesha Patel का Diet Plan, जानें सकीना के स्लिम फिगर का सीक्रेट

ChatGpt ने बताया काजोल से जुड़े Unknown Facts, क्या आपको है पता

Sawan में बेस्ट है शहनाज गिल का ये ग्रीन सूट लुक्स,PHOTOS देख लें IDEA

2 मिनट मैगी जितना आसान है करीना कपूर का Napkin Face Mask, जानें फायदे