Hindi

सावन में पहनें 'नागिन' की ये 13 साड़ियां, मुड़-मुड़ कर देखेंगे सब

Hindi

मल्टी कलर साड़ी

सुरभि चांदना की ये साड़ी आपके लुक को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। इसके साथ आप मैचिंग की ही ज्वेलरी पहनें। इस तरह की मल्टी कलर साड़ी के साथ अपनी स्किन के हिसाब से ही मेकअप करें।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

ऑफ वाइट साड़ी

टीवी शो नागिन की एक्ट्रेस सुरभि चांदना का ये लुक कमाल का है। इस ऑफ वाइट गोल्डन टच के साथ ऐसी सिल्क की साड़ी सावन के लिए एक परफेक्ट आउटफिट हो सकती है।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

यलो साड़ी से खिलेगा संग

अगर आप क्लासी और एलिगेंट सा लुक पाना चाहती हैं तो सावन में  इस तरह के खिले हुए रंग ट्राई करें। यलो रंग की रफल्ड साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज

अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए आप सुरभि की तरह  इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वहीं इसके साथ मेकअप का थोड़ा ध्यान रखें।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

जॉर्जट है बेस्ट

अगर आप रोज में हल्दी इस तरह की साड़ी पहनेंगी तो ये देखने में काफी क्लासी लगेगी। आप ब्लैक या फिर किसी और रंग की साड़ी अपने हिसाब से चुन सकते हैं। 

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

बनारसी टच

नई दुल्हन भी ऐसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। कॉटन ब्लिंड बनारसी टच वाली इस साड़ी के साथ आप गोल्डन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियों आप गजरा लगाएंगी तो लुक काफी अच्छा लगेगा।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

इस बात का ध्यान रखिएगा कि जब तक इस तरह की प्रिंटेड डिजाइनर साड़ी कैरी करें तो हैवी ज्वैलरी न पहनें। इससे आपका शाही लुक फीका लगेगा।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

जेबरा साड़ी

कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी सुरभि की ये जेबरा साड़ी पहन सकती हैं। सावन में इस तरह की लाइट साड़ी आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

अगर आप किसी इवेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ये कलरफुल लहरिया साड़ी भी बेहतरीन है। आपकी हर थीम पर ये डिजाइनर साड़ी कमाल लगेगी।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

सुरभि चांदना की ये ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी दिखने में जितनी सिंपल है इसका लुक उतना ही कमाल लग रा है। इसे आप मैचिंग ब्लाउज और ज्वैलरी के साथ इंहेंस कर सकती हैं।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

नेट की साड़ी

आप डबल शेड में ऐसी नेट वाली साड़ी एकबार जरूर आजमाएं। ये आपके लुक में बहुत की स्टाइलिश बनाती है। साथ ही आप इसपर कोई डिजाइनर ब्लाउज पहनना ना भूलें।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

इस तरह की कांजीवरम साड़ी का लुक काफी क्लासी लगता है। ऐसी साड़ियों के साथ आप पर हैवी ज्वेलरी ही अच्छी लगेगी।

Image credits: Surbhi chandna instagram

इंसान को 'मौत के घाट' उतार सकते है ये पौधे

Geeta Kapur के 15 सलवार-सूट, प्लस साइज गर्ल्स के लिए हैं फिट!

Ameesha Patel का Diet Plan, जानें सकीना के स्लिम फिगर का सीक्रेट

ChatGpt ने बताया काजोल से जुड़े Unknown Facts, क्या आपको है पता