Hindi

बिना कपड़ों के दुनिया की करनी है सैर, तो 6 जगहों पर जाने का करें प्लान

Hindi

बिना कपड़ों के 'दुनिया'

दुनिया भर में कई ऐसे न्यूड बीच, रिसॉर्ट और जगह हैं जहां पर बिना कपड़ों के घूमने की इजाजत है। वहां की संस्कृति में इसे इजाजत दी गई है। 

Image credits: pexels
Hindi

कैप डी'एग्डे, फ़्रांस

फ्रांस में स्थित कैप डी'एग्डे (Cap d'Agde) गांव जहां पर खूबसूरत बीच, दुकानें, रेस्त्रा और घर हैं। हैरानी होगी जानकर कि यहां बिना कपड़ों के लोग घूमते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हाउलओवर बीच, फ्लोरिडा, यूएसए

अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित हाउलओवर बीच जहां पर लोगों को बिना कपड़ों के धूप सेंकने की इजाजत हैं। प्राकृति को महसूस करने के लिए आधिकारिक तौर पर बिना कपड़ों के घूमने की इजाजत है।

Image credits: pexels
Hindi

एस ट्रेंक, मल्योर्का, स्पेन

स्पेन में मौजूद एस ट्रेंन्स मल्योर्का (Es Trenc, Mallorca) शानदार समुद्र तट है। क्रिस्टल पानी और रेतीले तटों के लिए जाने जाने वाले इस बीच पर न्यूडिटी कानूनी रूप से मान्य है।

Image credits: pexels
Hindi

व्रेक बीच, कनाडा

वैंकूवर में स्थित व्रेक बीच, कपड़ों के लिए वैकल्पिक समुद्र तट है। मतलब यहां आप बिना कपड़ों के भी समंदर की लहरों का मजा ले सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

अरम्बोला बीच , गोवा

अरम्बोला बीच उत्तरी गोवा में स्थित है। यहां पर बिना कपड़ों के वक्त गुजारने की इजाजत है। यहां पर ज्यादातर विदेशी सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

समुराई बीच,न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया

न्यू साउथ वेल्स में मौजूद समुराई बीच में भी बिना कपड़ों के घूमने की कानूनी इजाजत है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ज़िपोलाइट, ओक्साका, मेक्सिको

मेक्सिको स्थित ज़िपोलाइट में एक फेमस न्यूड बीच है। यहां पर लोग बिना कपड़ों के नेचर को महसूस करने के लिए आते हैं। ये काफी पीसफुल जगहों में शुमार है।

Image credits: pexels

सावन में दिखाना है स्वैग, तो कृति सेनन के ग्रीन आउटफिट से लें IDEA

'नागिन' की ये 13 साड़ियां सावन में पहनें, मुड़-मुड़ कर देखेंगे सब

इंसान को 'मौत के घाट' उतार सकते है ये पौधे

Geeta Kapur के 15 सलवार-सूट, प्लस साइज गर्ल्स के लिए हैं फिट!