Hindi

सावन में तमन्ना भाटिया का 10 साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Hindi

तमन्ना भाटिया के चर्चे हर तरफ

तमन्ना भाटिया फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'कावाला' गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं विजय वर्मा के साथ अपना रिलेशनशिप को लेकर भी अदाकारा चर्चा में हैं।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

तमन्ना भाटिया का फैंशन सेंस कमाल का

तमन्ना भाटिया का फैंशन सेंस कमाल का है। इंडियन ड्रेस में तो उनकी खूबसूरती उभरकर सामने आती है। चलिए दिखाते हैं अदाकारा के 10 साड़ी लुक्स।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में ग्रीन शिफॉन की साड़ी किसी इवेंट या फिर पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। तमन्ना भाटिया के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

जॉर्जेट सिक्वेन्स साड़ी

तमन्ना भाटिया के इस साड़ी पर नजरें टिक गई ना। जॉर्जेट सिक्वेन्स साड़ी में अदाकारा काफी गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी 1000-5000 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

तमन्ना भाटिया शिमरी साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने पर्ल चोकर से लुक को कंप्लीट किया है। आप भी कुछ इस तरह की साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं.

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

रेड प्रिटेंड साड़ी

तमन्ना भाटिया रेड पर ग्रीन प्रिटेंड साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। राउंड शेप क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने साड़ी लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

गोल्ड सिल्वर साड़ी

तमन्ना भाटिया ने सिल्वर शिमरी साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। अदाकारा डीप नेक ब्लाउज के साथ क्लीवेज फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। गले में चोकर से लुक को पूरा किया है।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

पिंक कांजीवरम साड़ी

तमन्ना भाटिया पिंक कलर के कांजीवरम साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी को पेयर किया है।अदाकारा के इस लुक को इस सावन रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

तमन्ना भाटिया रेडी टू वियर ब्लू साड़ी में काफी ग्लैमरस लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी को भी आप अपने बजट में वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: tamannaah bhatia Instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

तमन्ना भाटिया का यह लुक किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा। पिंक सिक्वेंस साड़ी में वो कमाल की हसीन लग रही हैं। गले में हार और बड़ी सी ईयरिंग्स से लुक को पूरा अदाकारा ने किया है।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram

ऐश्वर्या की तरह पहन लिए ये 8 सूट तो पतिदेव की नहीं हटेगी नजर

10 हैवी झुमकों से खिल उठेगा Sawan Look, बॉयफ्रेंड से बनेगी बिगड़ी बात!

Jaya Kishori जैसा चाहिए चेहरे पर ग्लो? रोजाना करें ये 4 फेस योगा

कसुत्ता साड़ी कलेक्शन! सपना चौधरी के 10 लुक देख कहेंगे- 'छोरी बिंदास'