सीक्वेंस-गोटा पट्टी वर्क हुए ओल्ड फैशन, चुनें अजरक लहंगे के 6 डिजाइन
Other Lifestyle Dec 27 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कटदाना वर्क अजरक लहंगा
कटदाना, सीक्वेंस और जरी के काम के साथ ये एंब्रॉयडेड लहंगा बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश है। इस तरह के लहंगा आप शादी में वेडिंग डे या पार्टी वाले दिन के लिए ले सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैरी वर्क अजरक लहंगा
कैरी वर्क वाली अजरक लहंगा की ये डिजाइन भी बहुत खूब बै। इस तरह की हैवी वर्क वाली लहंगा बहुत ज्यादा ट्रेंड में है।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा
एंब्रॉयडरी वर्क वाली लहंगा की ये डिजाइन बहुत सुंदर है। इस लहंगा के दुपट्टे में लगड़ी पट्टे का काम भी आएगा साथ ही बॉर्डर का काम बहुत खूब है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क अजरक लहंगा
मिरर वर्क वाली अजरक लहंगा भी आजकल काफी चलन में है, ये डिजाइन आपके लहंगे की शाइन और सुंदरता दोनों को बढ़ाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिशनल अजरक लहंगा
ट्रेडिशनल अजरक लहंगा की ये डिजाइन आपके लिए बहुत सुंदर है, खासकर जेनजी लड़कियों के लिए जो आउटफिट में ट्रे़डिशनल टच चाहती हैं।