Hindi

सीक्वेंस-गोटा पट्टी वर्क हुए ओल्ड फैशन, चुनें अजरक लहंगे के 6 डिजाइन

Hindi

कटदाना वर्क अजरक लहंगा

कटदाना, सीक्वेंस और जरी के काम के साथ ये एंब्रॉयडेड लहंगा बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश है। इस तरह के लहंगा आप शादी में वेडिंग डे या पार्टी वाले दिन के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैरी वर्क अजरक लहंगा

कैरी वर्क वाली अजरक लहंगा की ये डिजाइन भी बहुत खूब बै। इस तरह की हैवी वर्क वाली लहंगा बहुत ज्यादा ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा

एंब्रॉयडरी वर्क वाली लहंगा की ये डिजाइन बहुत सुंदर है। इस लहंगा के दुपट्टे में लगड़ी पट्टे का काम भी आएगा साथ ही बॉर्डर का काम बहुत खूब है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क अजरक लहंगा

मिरर वर्क वाली अजरक लहंगा भी आजकल काफी चलन में है, ये डिजाइन आपके लहंगे की शाइन और सुंदरता दोनों को बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल अजरक लहंगा

ट्रेडिशनल अजरक लहंगा की ये डिजाइन आपके लिए बहुत सुंदर है, खासकर जेनजी लड़कियों के लिए जो आउटफिट में ट्रे़डिशनल टच चाहती हैं।

Image credits: Instagram

नागिन फेम प्रियंका चौधरी की 5 हेयरस्टाइल, इस न्यूईयर पार्टी करें ट्राई

फूलों वाले हेयर लुक का रहा बोलबाला, देखें 2025 के वायरल हेयर डू

खुली रेशमी जुल्फों में लगा लें बस 6 हेयर एक्सेसरीज, लहरा उठेंगे बाल!

मॉम का सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक ढाएगा कहर! श्वेता तिवार से चुनें 6 लुक