Hindi

बंद कमरे में बाहों में भर लेंगे पिया, जब पहनेंगी Alia सी ये 8 ड्रेस

Hindi

डीप नेक शॉर्ट ड्रेस

आलिया भट्ट डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में बोल्ड लुक दे रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ड्रेस को आप डेट नाइट पर ट्राई कर कसती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप आलिया की तरह डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ वेलवेट साड़ी पहनकर पिया जी के सामने आएंगी तो उनका दिल तो मचल ही उठेगा ना। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप गाउन

अगर आप डेट पर जाने वाली हैं, तो फिर इस तरह के मैरुन स्ट्रैप गाउन को पहनकर जा सकती हैं। गले में चोकर और स्मोकी आइज के साथ मेकअप कंप्लीट कीजिए।

Image credits: X
Hindi

ठफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

फ्लावर प्रिंट में बने ऑफ शोल्डर ड्रेस के ऊपर आलिया ने जैकेट जोड़ा है। जो काफी स्टाइलिश लग रहा है। टेलर को बोलकर आप इसतरह के आउटफिट बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट गाउन

फिश कट स्टाइल में बने ग्रीन स्लिट गाउन में आलिया कयामत लग रही हैं। डीप नेक ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। आप भी इस स्टाइल को किसी पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा

पिंक कलर का लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगता है। स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज के साथ आप ऑफ व्हाइट लहंगा जोड़ सकती हैं.

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद ट्रांसपेरेंट साड़ी

व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आलिया ने ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए काफी है।

Image credits: instagram

चुभती-जलती गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रहेंगे ये 8 शॉर्ट्स Co-ord Set

दुख का जिक्र इन 5 लोगों से ना करें, कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है

ब्रेस्ट को सुडौल दिखा सकते हैं श्रिया सरन के ये आठ पैडेड ब्लाउज

आसमान छूने लगी इन 7 ब्लाउज की डिमांड, टैलर भैया से आप भी जल्द बनवाएं