बंद कमरे में बाहों में भर लेंगे पिया, जब पहनेंगी Alia सी ये 8 ड्रेस
Other Lifestyle Apr 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
डीप नेक शॉर्ट ड्रेस
आलिया भट्ट डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में बोल्ड लुक दे रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ड्रेस को आप डेट नाइट पर ट्राई कर कसती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप आलिया की तरह डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ वेलवेट साड़ी पहनकर पिया जी के सामने आएंगी तो उनका दिल तो मचल ही उठेगा ना। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप गाउन
अगर आप डेट पर जाने वाली हैं, तो फिर इस तरह के मैरुन स्ट्रैप गाउन को पहनकर जा सकती हैं। गले में चोकर और स्मोकी आइज के साथ मेकअप कंप्लीट कीजिए।
Image credits: X
Hindi
ठफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
फ्लावर प्रिंट में बने ऑफ शोल्डर ड्रेस के ऊपर आलिया ने जैकेट जोड़ा है। जो काफी स्टाइलिश लग रहा है। टेलर को बोलकर आप इसतरह के आउटफिट बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट गाउन
फिश कट स्टाइल में बने ग्रीन स्लिट गाउन में आलिया कयामत लग रही हैं। डीप नेक ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। आप भी इस स्टाइल को किसी पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक लहंगा
पिंक कलर का लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगता है। स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज के साथ आप ऑफ व्हाइट लहंगा जोड़ सकती हैं.
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज विद ट्रांसपेरेंट साड़ी
व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आलिया ने ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए काफी है।