दुख का जिक्र इन 5 लोगों से ना करें, कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है
Other Lifestyle Apr 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सबको दोस्त बताने वाले लोग
ऐसे लोगों को अपनी परेशानी ना बताए जो सबको अपना दोस्त बताते हैं। वो हर गलत और सही बात दोनों का समर्थन करते हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
खुद से मतलब रखने वाले लोगों से दूर रहें
आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो लोग मतलबी और स्वार्थी होते हैं उन्हें किसी के दुख से फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में उनसे अपनी परेशानी बातकर आप एक और दुख ले सकते है।
Image credits: social media
Hindi
जलन रखने या चिढ़ने वाले लोग
जिन लोगों के अंदर दूसरे को देखकर जलने की प्रवृत्ति होती है वैसे लोगों से भी अपना दुख कभी नहीं शेयर करें। भले ही वो आपके दुख सुन लेंगे लेकिन मन ही मन वो आपकी दशा पर खुश होंगे।
Image credits: Getty
Hindi
जो लोग बहुत बातें करते हैं
जो लोग बहुत ज्यादा बातें करते हैं उसे भी अपनी परेशानी ना बताएं। क्योंकि वो आपकी बातों को दूसरे के सामने तोड़ मरोड़कर पेश करेंगे। जिसमें से ज्यादातर झूठी होती है।
Image credits: Our own
Hindi
हर बात को मजाक में लेने वाले लोग
वैसे तो हंसी मजाक आपकी जिंदगी को आसान बना देता है। लेकिन कई बार लोग आपकी परेशाना को भी मजाक में लेने लगते हैं। ऐसे लोगों से अपने दुख का जिक्र ना करें जो हर बात को मजाक में उड़ाएं।