Hindi

दुख का जिक्र इन 5 लोगों से ना करें, कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है

Hindi

सबको दोस्त बताने वाले लोग

ऐसे लोगों को अपनी परेशानी ना बताए जो सबको अपना दोस्त बताते हैं। वो हर गलत और सही बात दोनों का समर्थन करते हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

खुद से मतलब रखने वाले लोगों से दूर रहें

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो लोग मतलबी और स्वार्थी होते हैं उन्हें किसी के दुख से फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में उनसे अपनी परेशानी बातकर आप एक और दुख ले सकते है।

Image credits: social media
Hindi

जलन रखने या चिढ़ने वाले लोग​

जिन लोगों के अंदर दूसरे को देखकर जलने की प्रवृत्ति होती है वैसे लोगों से भी अपना दुख कभी नहीं शेयर करें। भले ही वो आपके दुख सुन लेंगे लेकिन मन ही मन वो आपकी दशा पर खुश होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

जो लोग बहुत बातें करते हैं

जो लोग बहुत ज्यादा बातें करते हैं उसे भी अपनी परेशानी ना बताएं। क्योंकि वो आपकी बातों को दूसरे के सामने तोड़ मरोड़कर पेश करेंगे। जिसमें से ज्यादातर झूठी होती है।

Image credits: Our own
Hindi

हर बात को मजाक में लेने वाले लोग​

वैसे तो हंसी मजाक आपकी जिंदगी को आसान बना देता है। लेकिन कई बार लोग आपकी परेशाना को भी मजाक में लेने लगते हैं। ऐसे लोगों से अपने दुख का जिक्र ना करें जो हर बात को मजाक में उड़ाएं।

Image credits: pinterest.

ब्रेस्ट को सुडौल दिखा सकते हैं श्रिया सरन के ये आठ पैडेड ब्लाउज

आसमान छूने लगी इन 7 ब्लाउज की डिमांड, टैलर भैया से आप भी जल्द बनवाएं

56 में स्किन लगेगी 30 की, फॉलो करें माधुरी के डे-नाइट केयर रुटीन

भैया की शादी में बहना लगेगी प्यारी, जब पहनेगी 8 इंडो-वेस्टर्न साड़ी