Hindi

भैया की शादी में बहना लगेगी प्यारी, जब पहनेगी 8 इंडो-वेस्टर्न साड़ी

Hindi

व्हाइट इंडो वेस्टर्न साड़ी

जाह्नवी की तरह ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ लेयर्ड मोती की माला पहन कर इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी करें, जिसमें पतला सा पल्लू डिजाइन दिया हुआ है और स्कर्ट पैटर्न में साड़ी ड्रेप की है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी

यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह की फ्रिल साड़ी भी बहुत स्टाइलिश लगेगी। जो ब्लू कलर में एकदम प्लेन साड़ी और उसकी बॉर्डर पर फ्रिल डिजाइन दिया गया और स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज के साथ पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद बेल्ट

नोरा फतेही की तरह एकदम क्लासी साड़ी पहनने के लिए ब्लू बेस में प्रिंटेड साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और एक ब्राउन बेल्ट लगाकर अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती स्टाइल साड़ी

येलो कलर के प्रिंटेड ट्यूब ब्लाउज के साथ धोती स्टाइल साड़ी बहुत स्टाइलिश लगेगी और इसे हैवी गोल्डन जरी वाले बेल्ट के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद ब्लेजर

ब्रदर के शादी के फंक्शन में गर्ल्स स्टाइलिश लगने के लिए क्रॉप स्टाइल नियॉन पिंक कलर के ब्लेजर के साथ शेडेड लो वेस्ट साड़ी पहने और मोतियों का चोकर सेट पहनकर अपने लोग को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट साड़ी

कॉकटेल में एकदम ग्लैमरस दिखने के लिए रेड कलर की साड़ी कैरी करें, जिसमें नीचे एक हाई थाई स्लिट दिया हुआ है और ऊपर से हैवी वर्क किए हुए फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी

तेजस्वी प्रकाश की तरह ब्लू कलर में प्लेन शिमर की साड़ी पर हाथ आजमाएं। जिसमें प्लीट्स के पास लेयर डिजाइन दिया हुआ है इसके साथ पतला सा पल्लू लेकर इसे एक बेल्ट के साथ स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram

तपती गर्मी में मौसम लगेगा ठंडा-ठंडा, ट्राई करें ये 7 कटस्लीव कुर्तियां

दिन की शादी में पहनें ढीले-ढाले 7 शरारा, खूब खाते-पीते कर सकेंगी एंजॉय

चबी गर्ल्स पहनें Debina सी 7 साड़ियां, दिखेगी पतली कमर स्लिम फिगर

Short हुआ पुराना, ट्राई करें ये लेटेस्ट Long सूट्स, लगेंगी सोनी कुड़ी