Short हुआ पुराना, ट्राई करें ये लेटेस्ट Long सूट्स, लगेंगी सोनी कुड़ी
Other Lifestyle Apr 17 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
सोनम का रॉयल लुक करें कॉपी
टरकॉइस ब्लू कलर का लॉन्ग सूट आपको किसी भी पार्टी में एकदम रॉयल लुक देगा, जिसमें फुल स्लीव्स और गले पर फाइन वर्क किया हुआ है। दामन पर हैवी लेस और बीच में बूटियां दी हुई है।
Image credits: social media
Hindi
मस्टर्ड कलर लॉन्ग सूट
करिश्मा की तरह आप मस्टर्ड येलो कलर का लॉन्ग फ्रॉक स्टाइल सूट पहन सकती है, जिसमें एल्बो स्लीव्स दी हुई है, गले पर वर्क किया हुआ है और इसके साथ उन्होंने हैवी वर्क चुन्नी कैरी की है।
Image credits: social media
Hindi
बेज कलर लॉन्ग सूट
आलिया कट में बना यह लॉन्ग कुर्ता आपको किसी भी डे पार्टी में एकदम अलग लुक देगा। जैसे आलिया भट्ट ने बेज कलर का लॉन्ग कुर्ता पहना है। इसके साथ बॉर्डर वाली ट्रांसपेरेंट चुन्नी पहनें।
Image credits: social media
Hindi
ट्रांसपेरेंट अनारकली सूट
लॉन्ग सूट में आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो व्हाइट पैंट के साथ व्हाइट ट्रांसपेरेंट अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें चोली के पास लाइनिंग लगी हुई है पूरा कुर्ता ट्रांसपेरेंट है।
Image credits: social media
Hindi
गुलाबी सूट में लगेंगी प्यारी
डीप नेक स्लीवलेस लॉन्ग बूटी वाले कुर्ते को आप नेट की चुन्नी के साथ पेयर करके एकदम स्वीट और बबली लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैपी लॉन्ग सूट
इवनिंग गाउन की तरह सूट पहनने के लिए पर्पल कलर का पतली स्ट्रैप वाला लॉन्ग कुर्ता ट्राई करें। जिसमें गले के पास भी एक स्ट्रैप दिया हुआ है। इसके साथ उसी से मिलता हुआ दुपट्टा पहनें।
Image credits: social media
Hindi
हैवी लॉन्ग सूट
डार्क पिंक कलर के बेस में सिल्वर और व्हाइट जरदोजी और थ्रेड वर्क किया हुआ इस तरीके का हैवी लॉन्ग सूट आपको किसी भी पार्टी की जान बना सकता है।