Hindi

Short हुआ पुराना, ट्राई करें ये लेटेस्ट Long सूट्स, लगेंगी सोनी कुड़ी

Hindi

सोनम का रॉयल लुक करें कॉपी

टरकॉइस ब्लू कलर का लॉन्ग सूट आपको किसी भी पार्टी में एकदम रॉयल लुक देगा, जिसमें फुल स्लीव्स और गले पर फाइन वर्क किया हुआ है। दामन पर हैवी लेस और बीच में बूटियां दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

मस्टर्ड कलर लॉन्ग सूट

करिश्मा की तरह आप मस्टर्ड येलो कलर का लॉन्ग फ्रॉक स्टाइल सूट पहन सकती है, जिसमें एल्बो स्लीव्स दी हुई है, गले पर वर्क किया हुआ है और इसके साथ उन्होंने हैवी वर्क चुन्नी कैरी की है।

Image credits: social media
Hindi

बेज कलर लॉन्ग सूट

आलिया कट में बना यह लॉन्ग कुर्ता आपको किसी भी डे पार्टी में एकदम अलग लुक देगा। जैसे आलिया भट्ट ने बेज कलर का लॉन्ग कुर्ता पहना है। इसके साथ बॉर्डर वाली ट्रांसपेरेंट चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपेरेंट अनारकली सूट

लॉन्ग सूट में आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो व्हाइट पैंट के साथ व्हाइट ट्रांसपेरेंट अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें चोली के पास लाइनिंग लगी हुई है पूरा कुर्ता ट्रांसपेरेंट है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाबी सूट में लगेंगी प्यारी

डीप नेक स्लीवलेस लॉन्ग बूटी वाले कुर्ते को आप नेट की चुन्नी के साथ पेयर करके एकदम स्वीट और बबली लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैपी लॉन्ग सूट

इवनिंग गाउन की तरह सूट पहनने के लिए पर्पल कलर का पतली स्ट्रैप वाला लॉन्ग कुर्ता ट्राई करें। जिसमें गले के पास भी एक स्ट्रैप दिया हुआ है। इसके साथ उसी से मिलता हुआ दुपट्टा पहनें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी लॉन्ग सूट

डार्क पिंक कलर के बेस में सिल्वर और व्हाइट जरदोजी और थ्रेड वर्क किया हुआ इस तरीके का हैवी लॉन्ग सूट आपको किसी भी पार्टी की जान बना सकता है। 

Image credits: social media

कांग्रेस नेता की खूबसूरत बहू,साड़ी- सूट में हीरोइनों को देती हैं टक्कर

घर से उखाड़ बाहर फेंके ये 6 पौधे, नहीं तो हो जाएगी पैसों की तंगी

पास्ता खाकर नोरा फतेही रखती हैं खुद को स्लिम ट्रिम, जानें डाइट रुटीन

शरारा और गरारा के बीच अंतर? हर लड़की को पता होना चाहिए Fashion Tips