शरारा और गरारा के बीच अंतर? हर लड़की को पता होना चाहिए Fashion Tips
Other Lifestyle Apr 17 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
शरारा और गरारा में अंतर
इनदिनों महिलाओं की अलमारियों में गरारा और शरारा सेट का शानदार कलेक्शन देखने को मिलता है। लेकिन शरारा और गरारा में कुछ अंतर होते हैं जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शरारा क्या है?
शरारा पहले मुस्लिम महिलाएं ही पहनती थी। शरारा एक तरह का बॉटम वियर है। ये कमर से एकदम फिट होते है और नीचे से फुल घेरदार होते है।
Image credits: social media
Hindi
शरारा का स्टाइल
शरारा स्कर्ट नहीं होते, ये पैंट स्टाइल होते है। पहले के जमाने में शरारा सिर्फ कुर्ती के साथ ही पहना जाता था। लेकिन, अब इसे महिलाएं क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ भी पेयर करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गरारा क्या है?
गरारा भी मुगल काल का परिधान है, लेकिन ये एक नवाबी पोशाक होती थी, जिसे नवाब घराने के लोग ही पहन सकते थे।
Image credits: social media
Hindi
शरारा का फैब्रिक
गरारा घुटने तक एक दम फिट होता है और फिर उसके नीचे घेर होती है। गरारा पहले सिर्फ सिल्क फैब्रिक का ही बनता था लेकिन अब इसे किसी भी फेब्रिक से बना लिया जाता हैं।
Image credits: social media
Hindi
गरारा और शरारा में अंतर
गरारा और शरारा में ज्यादा अंतर नहीं होता है। गरारा ऊपर से फीट होता हैं और घुटने के नीचे से घेरदार होता है, जिसमें गोटे का वर्क होता है।
Image credits: social media
Hindi
कैसा होता है शरारा
शरारा ऊपर से फिट और नीचे से घेरदार होता है। गरारा पर मिड लेंथ की कुर्ती पहनी जाती है, जबकि शरारा पर लंबी और छोटी दोनों तरह की कुर्ती पहनी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
गरारा और शरारा में समानताएं
दोनों मुगल शासन के समय के परिधान हैं। दोनों के स्टाइलिंग का तरीका बिलकुल एकसा ही होता है। बस इनके पेंट के घेरे में में थोड़ा फर्क होता है। इन्हें बनवाने में ज्यादा कपड़ा लगता है।