Hindi

V neck की लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन देख हस्बैंड की हार्ट बीट हो जाएगी High

Hindi

प्लेन ब्लैक वी नेक ब्लाउज

किसी सिंपल साड़ी पर आप कंट्रास्ट में ब्लैक ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो एल्बो स्लीव्स का वी नेक ब्लाउज को कैरी कर सकती है। इसमें आपके हाथ का फैट भी छुपेगा और क्लीवेज भी फ्लॉन्ट होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड वी नेक डिजाइन

नेट या टिशू की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं, तो सैटिन फैब्रिक का ब्रॉड नेक वी शेप ब्लाउज पहन सकती हैं। जैसे अनुष्का शर्मा ने कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स वी नेक ब्लाउज

लहंगे या साड़ी पर एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए आप ब्लैक कलर का प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं, जिसमें डीप वी नेक दिया हुआ है। इसके साथ चोकर पहन कर अपने स्टाइल को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक वी नेक डिजाइन

फ्रंट में डीप वी नेक डिजाइन देने के साथ आप बैक साइड में भी वी नेक डिजाइन दे सकती हैं। इसके साथ ऊपर एक डोरी लगाकर बैक को और स्टाइलिश बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

जरदोसी वर्क हैवी वी नेक ब्लाउज

इलियाना डी'क्रूज की तरह ऐसा ब्लाउज पहन कर आप भी कहर ढाएंगी। जैसे उन्होंने शिमरी साड़ी के साथ कंट्रास्ट में मेहरून कलर का डीप वी नेक ब्लाउज पहना है और इसमें बेल्स स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वाला वी नेक ब्लाउज

रकुल प्रीत की तरह आप लहंगे के ऊपर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें डीप वी नेक दिया हुआ और नीचे दो डोरियों लगाकर इसे पीछे बांधा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्रालेट ब्लाउज

डीप वी कट दिया हुआ ब्रालेट ब्लाउज किसी भी फ्रिल वाली नेट की साड़ी या लहंगे पर आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक दे सकता है। इसके ऊपर मोतियों और शिमर का खूबसूरत काम किया हुआ है। 

Image credits: Instagram

55 में भाग्यश्री की तरह चाहिए बाल, तो बनाएं कर लगाएं ये खास हेयर मास्क

Ramnavami पर प्रभु श्रीराम को लगाएं ये 7 भोग, मिलेगा पूजा का दोगुना फल

बेरंग नहीं लगेगी गर्मी, पहनें ये 8 फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

नवरात्रि के आखिरी दिन 5 मंदिरों में टेकें माथा, देखें कैसे होगी कृपा!