Hindi

Ramnavami पर प्रभु श्रीराम को लगाएं ये 7 भोग, मिलेगा पूजा का दोगुना फल

Hindi

पंचामृत

कोई भी पूजा पाठ पंचामृत के बिना पूरा नहीं होता है। ऐसे में आप रामनवमी पर सबसे पहले दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से पंचामृत बनाकर प्रभु श्री राम को अर्पित करें।

Image credits: social media
Hindi

बेर का भोग

रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम को कंदमूल या मीठे बेर का भोग लगाना भी बहुत लाभदायक माना जाता है। कहते हैं कि वनवास के दौरान प्रभु श्री राम ने कंदमूल और बेर ही खाए थे।

Image credits: social media
Hindi

केसर की खीर

रामनवमी के मौके पर आप प्रभु श्री राम को केसर की खीर का भोग लगा सकते हैं। कहते हैं कि इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है और घर से समस्याएं दूर चली जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पीला फल

रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम को आप पीला फल जैसे केला या फिर आम चढ़ा सकते हैं। इससे साधकों का दिमाग शांत रहता है और फाइनेंशियल समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

बेसन के लड्डू

रामनवमी के मौके पर आप प्रभु श्री राम को बेसन के लड्डू भोग स्वरूप चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप बूंदी के लड्डू या मोहन थाल जैसी मिठाइयां भी उन्हें अर्पित कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेवे का हलवा

मेवे का हलवा भी प्रभु श्री राम को बहुत प्रिय होता है। आप काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स लेकर इनका हलवा बनाकर प्रभु श्री राम को चढ़ा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मखाना

मखाना पानी में पैदा होता है और इसका संबंध सीधे चंद्रमा से होता है। ऐसे में रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम को मखाना चढ़ाना भी बहुत लाभकारी माना जाता है। 

Image credits: social media

बेरंग नहीं लगेगी गर्मी, पहनें ये 8 फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

नवरात्रि के आखिरी दिन 5 मंदिरों में टेकें माथा, देखें कैसे होगी कृपा!

Janhvi Kapoor के 8 जिम वियर, स्वैग से पहनकर निकलीं तो लगेंगी बेबी डॉल!

रामनवमी पर घर पर हो लल्ला, उसे दें प्रभु श्री राम के ये 10 नाम