कोई भी पूजा पाठ पंचामृत के बिना पूरा नहीं होता है। ऐसे में आप रामनवमी पर सबसे पहले दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से पंचामृत बनाकर प्रभु श्री राम को अर्पित करें।
रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम को कंदमूल या मीठे बेर का भोग लगाना भी बहुत लाभदायक माना जाता है। कहते हैं कि वनवास के दौरान प्रभु श्री राम ने कंदमूल और बेर ही खाए थे।
रामनवमी के मौके पर आप प्रभु श्री राम को केसर की खीर का भोग लगा सकते हैं। कहते हैं कि इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है और घर से समस्याएं दूर चली जाती हैं।
रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम को आप पीला फल जैसे केला या फिर आम चढ़ा सकते हैं। इससे साधकों का दिमाग शांत रहता है और फाइनेंशियल समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
रामनवमी के मौके पर आप प्रभु श्री राम को बेसन के लड्डू भोग स्वरूप चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप बूंदी के लड्डू या मोहन थाल जैसी मिठाइयां भी उन्हें अर्पित कर सकते हैं।
मेवे का हलवा भी प्रभु श्री राम को बहुत प्रिय होता है। आप काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स लेकर इनका हलवा बनाकर प्रभु श्री राम को चढ़ा सकते हैं।
मखाना पानी में पैदा होता है और इसका संबंध सीधे चंद्रमा से होता है। ऐसे में रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम को मखाना चढ़ाना भी बहुत लाभकारी माना जाता है।