रामनवमी पर घर पर हो लल्ला, उसे दें प्रभु श्री राम के ये 10 नाम
Other Lifestyle Apr 17 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
आयांश
आयांश प्रभु श्री राम के अनेकों नाम में से एक नाम है, जिसका अर्थ होता है भगवान का तोहफा। यह नाम आप अपने बच्चे को दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अश्विक
प्रभु श्री राम के नाम में से एक अश्विक भी है, जिसका अर्थ होता है धन्य और विजय। अगर आप अपने बच्चे को प्रभु श्री राम की तरह विजय बनाना चाहते हैं, तो उसे यह नाम दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अवयुक्त
अवयुक्त का अर्थ होता है क्लियर माइंड सेट वाला इंसान, जैसे प्रभु श्री राम थे। ऐसे में आप अपने बच्चे को अवयुक्त नाम भी दे सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
जैत्र
प्रभु श्री राम के अनेकों नाम में से एक जैत्र नाम भी है, जिसका अर्थ होता है जीत और विजय का प्रतीक। आप अपने छोटे से बेटे को जैत्र नाम देकर उन्हें रामजी जैसा बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शाश्वत
शाश्वत भी एक यूनिक और बहुत प्यारा नाम है, जिसका अर्थ होता है कलात्मक, सुंदर और हर किसी के साथ चलने वाला।
Image credits: Pinterest
Hindi
केवत
जैसे श्री कृष्ण को केशव नाम से भी जाना जाता है, इसी तरह से भगवान श्री राम को केवत कहकर भी बुलाया जाता है। जिसका अर्थ होता है राजा और भगवान राम का भक्त।
Image credits: Pinterest
Hindi
निमिश
यूनिक और मीनिंगफुल नाम के लिए निमिश भी एक बहुत प्यारा नाम है। दरअसल, भगवान राम के पूर्वजों को निमिश कहा जाता है। आप अपने बेबी को यह प्यारा नाम भी दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आर्यराज
प्रभु श्री राम के अनेकों नाम में से एक नाम आर्यराज भी है जिसका मतलब होता है आर्य का राजा।
Image credits: Pinterest
Hindi
अभिराज
अगर आप अपने बच्चे को रॉयल राजाओं जैसा नाम देना चाहते हैं, तो आप उसे अभिराज नाम भी दे सकते हैं, जिसका अर्थ होता है सूरज की तरह चमकने वाला।
Image credits: Pinterest
Hindi
मानविक
प्रभु श्री राम को मानविक नाम से भी पुकारा जाता है, जिसका अर्थ होता है बुद्धिमान और दयालु दिलवाला।