कॉटन हमेशा फैशन में रहता है। गर्मियों के लिए आप हल्के रंग के शर्ट और वाइट रंग के डेनिम शॉर्ट पहन सकती हैं।
अपने लुक को पूरा करने के लिए वाइट बेस चैक शर्ट चुनें। इसके साथ स्नीकर्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को अलग बना सकती हैं।
दीपिका का ये कूल लुक भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ओवर साइज वाइट शर्ट की जरूरत पड़ेगी और ऊपर से कॉर्सेट पहनें।
अगर कुछ डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इस तरह के बैलून स्लीव वाइट शर्ट को चुनें। इसके साथ पैंट, प्लाजो या फिर स्कर्ट भी पेयरिंग कमाल लगेगी।
सिंपल स्टाइल वाली स्ट्राइप वर्क वाइट शर्ट भी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इस तरह की शर्ट हमेशा लंबी हाइट का इलूजन क्रिएट करती हैं।
फैशनेबल लुक के लिए आप क्रॉप वाइट शर्ट चुनें। इसके साथ अंदर ब्लैक इनर या वाइस स्पैगडी भी वियर की जा सकती हैं।
इस समर सीजन में आप चाहें तो कस्टमाइज वाइट शर्ट भी बनवा सकती हैं। इसपर अपना नाम, फोटो या कोई मैसेज प्रिंट करवा सकती हैं।