Hindi

Janhvi Kapoor के 8 जिम वियर, स्वैग से पहनकर निकलीं तो लगेंगी बेबी डॉल!

Hindi

रेड शेड फुल जिम आउटफिट

जान्हवी कपूर का ये रेड शेड फुल जिम आउटफिट कमाल का लग रहा है। इसे आप योगा से लेकर जिम तक में आसानी से पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक को-आर्डो जिम वियर

स्पोर्ट्स शॉर्ट्स और ब्रा का ये ब्लैक को-आर्डो जिम वियर कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल का है। इसके साथ एक्ट्रेस ने नेट वाली जैकेट वियर की है। 

Image credits: Our own
Hindi

पिंक जिम वियर

पिंक शेड वाला ये आउटफिट भी कमाल का है। इसमें पिंक के साथ वाइट मिक्स कॉम्बो है जो कि रैपिड ड्राई फैब्रिक में है। 

Image credits: Our own
Hindi

समर फ्रेंडली जिम वियर

गर्मी के मौसम में हमेशा सूदिंग कलर्स पसंद किए जाते हैं। ऐसे में जान्हवी का ये वाइट एंड ग्रीन समर फ्रेंडली जिम वियर बहुत ही शानदार है। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक क्रॉप टी और शॉर्ट्स

जान्हवी ने खुद से ये नया ब्लैक कॉम्बो बनाया है। उन्होंने स्पोर्ट्स ब्लैक क्रॉप टी के साथ शॉर्ट्स वियर किया है। ये एक परफेक्ट योगा वियर है।

Image credits: Our own
Hindi

स्पोर्ट्स ब्रा विद शॉर्ट्स

आप चाहें तो इस तरह की लॉन्ग वियर में स्पोर्ट्स ब्रा लेकर मैचिंग कलर कॉम्बो के साथ शॉर्ट्स को मैच कर सकती हैं। ये भी एक शानदार आइडिया है। 

Image credits: Our own
Hindi

डार्क शेड जिम वियर

अपर और लोअर एरिया में जान्हवी ने डार्क शेडका  जिम वियर चुना है। वैसे ओरेंज और ब्लू का ये कॉम्बिनेशन काफी अलग और अट्रैक्टिव लग रहा है। 

Image credits: Our own

रामनवमी पर घर पर हो लल्ला, उसे दें प्रभु श्री राम के ये 10 नाम

2 बर्तन को किचन में उल्टा रखने से बचें, मां अन्नपूर्णा होती हैं नाराज!

कीड़े-मकोड़े से बचाएं अपने Flower Plants, जरूर आजमाएं 5 Gardening Tips

कीमत 150 रुपये से शुरू! ट्राई करें Celebs सी 7 कॉटन शर्ट डिजाइन