जान्हवी कपूर का ये रेड शेड फुल जिम आउटफिट कमाल का लग रहा है। इसे आप योगा से लेकर जिम तक में आसानी से पहनकर जा सकती हैं।
स्पोर्ट्स शॉर्ट्स और ब्रा का ये ब्लैक को-आर्डो जिम वियर कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल का है। इसके साथ एक्ट्रेस ने नेट वाली जैकेट वियर की है।
पिंक शेड वाला ये आउटफिट भी कमाल का है। इसमें पिंक के साथ वाइट मिक्स कॉम्बो है जो कि रैपिड ड्राई फैब्रिक में है।
गर्मी के मौसम में हमेशा सूदिंग कलर्स पसंद किए जाते हैं। ऐसे में जान्हवी का ये वाइट एंड ग्रीन समर फ्रेंडली जिम वियर बहुत ही शानदार है।
जान्हवी ने खुद से ये नया ब्लैक कॉम्बो बनाया है। उन्होंने स्पोर्ट्स ब्लैक क्रॉप टी के साथ शॉर्ट्स वियर किया है। ये एक परफेक्ट योगा वियर है।
आप चाहें तो इस तरह की लॉन्ग वियर में स्पोर्ट्स ब्रा लेकर मैचिंग कलर कॉम्बो के साथ शॉर्ट्स को मैच कर सकती हैं। ये भी एक शानदार आइडिया है।
अपर और लोअर एरिया में जान्हवी ने डार्क शेडका जिम वियर चुना है। वैसे ओरेंज और ब्लू का ये कॉम्बिनेशन काफी अलग और अट्रैक्टिव लग रहा है।
रामनवमी पर घर पर हो लल्ला, उसे दें प्रभु श्री राम के ये 10 नाम
2 बर्तन को किचन में उल्टा रखने से बचें, मां अन्नपूर्णा होती हैं नाराज!
कीड़े-मकोड़े से बचाएं अपने Flower Plants, जरूर आजमाएं 5 Gardening Tips
कीमत 150 रुपये से शुरू! ट्राई करें Celebs सी 7 कॉटन शर्ट डिजाइन