Hindi

बेरंग नहीं लगेगी गर्मी, पहनें ये 8 फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड अनारकली सूट

समर में आप अगर क्रीम कलर का आउटफिट चुनती है तो यह आपको कंफर्टेबल रखने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी प्रोवाइड कराता है। नोरा फतेही की तरह फ्लोरल प्रिटेंड अनारकली सूट खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ता

समर के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। स्लीवलेस पैटर्न में हॉल्टर नेक कुर्ता आप जींस के साथ पहन सकती है। यह काफी आरामदायक और एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ब्लू व्हाइट सूट

ब्लू कलर के कुर्ता पर व्हाइट कलर का फ्लावर बनाया गया है।वहीं पजामा ऑफ व्हाइट रखा गया है। करिश्मा का यह सूट लुक समर के लिए परफेक्ट है जिसे आप किसी भी ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप प्रिटेंड सूट

स्ट्रैप स्टाइल में बने लीव्स प्रिटेंड सूट काफी यूनिक लुक देता है। हैवी लुक क्रिएट करने के लिए आप इसके साथ चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट विद सूट

कॉटन से बने यह फ्लोरल सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह का सूट आपको 12 सौ के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन ड्रेस

फुल स्लीवेस फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन ड्रेस में कृति काफी प्यारी लग रही है। समर के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। लाइटवेट सूट आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड नी-लेंथ ड्रेस

सोनम कपूर ने डार्क कलर का फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस पहन रखा है। इस तरह का आउटफिट आप समर में पहनकर बेरंग मौसम में रंग डाल सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

डीप नेक स्टाइल में बने फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस में मौनी कमाल की लग रही हैं। आप भी इस तरह का आउटफिट रिक्रिएट करके बोल्ड लुक दे सकती हैं।

Image credits: social media

नवरात्रि के आखिरी दिन 5 मंदिरों में टेकें माथा, देखें कैसे होगी कृपा!

Janhvi Kapoor के 8 जिम वियर, स्वैग से पहनकर निकलीं तो लगेंगी बेबी डॉल!

रामनवमी पर घर पर हो लल्ला, उसे दें प्रभु श्री राम के ये 10 नाम

2 बर्तन को किचन में उल्टा रखने से बचें, मां अन्नपूर्णा होती हैं नाराज!