Hindi

55 में भाग्यश्री की तरह चाहिए बाल, तो बनाएं कर लगाएं ये खास हेयर मास्क

Hindi

बी-टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेस

भाग्यश्री 55 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी ब्यूटी देखते ही बनती है। मैंने प्यार किया फेम आज भी वैसी लगती हैं, जैसी वो अपनी पहली मूवी में दिखती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्कआउट को नहीं करती मिस

भाग्यश्री अपने वर्कआउट पर फोकस करती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो चाहे कितनी भी बिजी क्यों ना हो। वर्कआउट के लिए वक्त निकाल लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी डाइट

सलमान खान की हीरोइन अपने डाइट पर भी फोकस करती हैं। हरी सब्जी, प्रोटीन , लो कार्ब्स वाले डाइट वो लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर का रखती है खास ख्याल

बढ़ती उम्र में सबसे ज्यादा बालों पर असर नजर आता है। बाल कमजोर और टूटने लगता है। लेकिन भाग्यश्री के बाल आज भी काफी खूबसूरत और ग्लोइंग हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बादाम तेल लगाती हैं

भाग्यश्री अपने बालों में बादाम तेल से वीक में दो बार मसाज करती हैं। इसके अलावा एक खास तरह का पैक बालों में लगाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोकोनट मिल्क और मेथी का जादू

भाग्यश्री अपने बालों में कोकोनट मिल्क और मेथी से बने मास्क को लगाती है। सबसे पहले वो रात में मेथी को फूलने के लिए डाल देती हैं। सुबह वो कोकोनट मिल्क के साथ मेथी को पीस लेती हैं।

Image credits: youtube
Hindi

पूरे बालों में लगाएं

भाग्यश्री बताती हैं कि इसे पूरे बालों में लगाना चाहिए। जड़ से लेकर पूरे बाल में लगाकर इसे 40 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। फिर अच्छे से धो लें। इसे बाल मुलायम हो जाते हैं।

Image credits: youtube
Hindi

मास्क ऐसे करता है काम

कोकोनट मिल्क में लॉरिक एसिड होता है जो बालों के रोम को स्ट्रॉग करता है। यह बालों का झड़ना रोकता है। वहीं मेथी में निकोटिनक और लेसिथिन होता है जो बालों को ग्लोइंग- बाउंसी रखता है।

Image credits: social media

Ramnavami पर प्रभु श्रीराम को लगाएं ये 7 भोग, मिलेगा पूजा का दोगुना फल

बेरंग नहीं लगेगी गर्मी, पहनें ये 8 फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

नवरात्रि के आखिरी दिन 5 मंदिरों में टेकें माथा, देखें कैसे होगी कृपा!

Janhvi Kapoor के 8 जिम वियर, स्वैग से पहनकर निकलीं तो लगेंगी बेबी डॉल!