तपती गर्मी में मौसम लगेगा ठंडा-ठंडा, ट्राई करें ये 7 कटस्लीव कुर्तियां
Other Lifestyle Apr 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लखनवी कुर्ता डिजाइन
रेड कलर की इस तरह की कुर्ती आज कल बहुत ट्रेंड में है। ये कुर्ती स्लीव कट है और नैक राउंड है। लखनवी कुर्ता डिजाइन आपको रिफ्रेशिंग और बेहद सूदिंग लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
कलमकारी वर्क कुर्ती
इस तरह की कलमकारी वर्क कुर्ती आप हमेशा मैचिंग पैंट के साथ पहनें। यह कुर्ती कट स्लीव में है और रेगुलर फिट के साथ पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है।
Image credits: social media
Hindi
एम्ब्रॉयडरी कुर्ता विद प्लाजो
गर्मी में इस तरह का एम्ब्रॉयडरी कुर्ता, प्लाजो और दुप्पटा ट्राई करें। यह एक कम्फर्टेबल स्टाइलिश सूट लगेगा, जिसमें आप स्टाइलिश दिखेंगी।
Image credits: social media
Hindi
आइवरी नूडल स्ट्रैप कुर्ता
आपको लाइट शेड पसंद है तो ऐसे फ्लोरल वर्क वाले आइवरी नूडल स्ट्रैप कुर्ता चुनें, जो बहुत ही सुंदर लगेंगे। रेगुलर फिट में आने वाला यह कुर्ता गर्मी के दिनों के लिए सही ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
लेस वर्क कट स्लीव कुर्ती
बहुत ही सुंदर और हाई क्वालिटी से आप इस तरह की लेस वर्क कट स्लीव कुर्ती ले सकती हैं। इसका अट्रैक्टिव मस्टर्ड कलर आपको आकर्षक लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली कट स्लीव कुर्ता
यह प्लेन वाइट कलर में आने वाला अनारकली कुर्ता है जो कि बहुत ही सुंदर लुक देगा। इसपर कोई एम्ब्रॉयडरी नहीं और ना ही कोई डिजाइनिंग की गई है।