सिंपल और सोबर शरारा सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरह से आप गोटा पट्टी वर्क शरारा पहन सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा।
फैंसी लुक में सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह से आप शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा और दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 3500 रुपये में मिल जाएगा।
अगर आपको हैवी सूट पहनना है तो आप इसे देखें। इस आउटफिट में एक्ट्रेस बहुत ही स्टाइलिश और सुंदर लग रही हैं। आइवरी शेड फुल घेर शरारा के साथ लाइट वेट इयररिंग वियर किए हैं।
हैवी शरारा सूट के लिए आप इस शरारा की तरह कुछ ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन कलर का ये शरारा सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है। इस डिजाइन को कॉपी किया तो सभी आपकी तारीफ जरूर करेंगे।
ये पीच कलर शरारा लुक बहुत की बेहतरीन लग रहा है। ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स और चोकर पहना है। आप भी इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।
लॉन्ग कुर्ती आजकल काफी चलन में है। इस तरह की चौड़े घेर वाले शरारा सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 से 2500 रुपये तक के बीच मिल जाएगा। चाहे तो फैब्रिक लेकर कस्टमाइज करवा लें।
इस सिंपल शरारा को मैटलिक शेड में बनाया गया है, जो कि इसकी खूबसूरत को बढ़ा रहा है। जो लड़की सिंपल लुक चाहती हैं वो इससे आइडिया ले सकती हैं।