Other Lifestyle

56 में स्किन लगेगी 30 की, फॉलो करें माधुरी के डे-नाइट केयर रुटीन

Image credits: social media

56 की माधुरी का फ्लॉलेस स्किन

56 साल की माधुरी दीक्षित के स्किन पर उम्र का असर नजर नहीं आता है। ग्लोइंग और बेदाग चेहरा अक्सर बहुत ही कम हीरोइन का इस उम्र में देखने को मिलता है।

Image credits: social media

कैसे माधुरी रखती हैं स्किन का ख्याल

माधुरी बताती हैं कि ढेर सारा पानी और अच्छी डाइट उनके स्किन के लिए बहुत जरूरी है। जिसका वो कड़ाई से पालन करती हैं। इसके अलावा उनका स्किन केयर रुटीन है।

Image credits: social media

स्किन के लिए दिन में करती हैं ये काम

सुबह उठने के बाद माधुरी दीक्षित सबसे पहले अपने स्किन को सॉफ्ट क्लींजर से साफ करती हैं। इसके बाद टोनर लगाती हैं। फिर विटामिन सी से स्किन को कवर करती हैं।

Image credits: social media

मॉइश्चराइजर है जरूरी

फिर माधुरी दीक्षित अपने स्किन टेक्सचर के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाती हैं। फिर एसपीएफ यानी सनस्क्रीन लगाकर शूट पर निकलती हैं। घर पर भी रहने के दौरान वो इतना कुछ करती ही हैं।

Image credits: Instagram

नाइट रूटीन

नाइट में माधुरी दीक्षित सबसे पहले मेकअप साफ करने के लिए माइसलर वाटर और मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं। कभी-कभी क्लीजिंग बाम लगाकर चेहरे को धोती हैं।

Image credits: Instagram

क्लींजर और टोनर

रात में भी माधुरी मेकअप साफ करने के बाद क्लींजर से चेहरा धोती हैं। फिर टोनर लगाकर विटामिस सी से चेहरे को टैब करती हैं। इसके बाद आई क्रीम और लिप बाम लगाती हैं।

Image credits: Instagram

8 घंटे की नींद

माधुरी दीक्षित 7-8 घंटे की नींद लेती हैं। जिससे उनकी स्किन को रेस्ट मिलता है और वो ग्लो करता है। इसलिए नींद भी बहुत जरूरी है।

Image credits: our own