Hindi

1 बच्चे की मम्मी दिखेगी कॉलेज की डीवा Girl! चुनें Alia से हेयरस्टाइल

Hindi

आलिया भट्ट की फ्रेंच ब्रेड (Alia bhatt French Braid hairstyle)

बाल छोटे हो या लंबे, आप आलिया भट्ट की तरह फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। यह वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट च्वॉइज साबित होगा।

Image credits: instagram
Hindi

सेंटर पार्ट ट्विस्ट बन हेयरस्टाइल (center part twist hairstyle)

बालों को ट्विस्ट करके भी बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाया जा सकता हैं। आलिया भट्ट ने सेंटर पार्ट के बाद बालों को बैक से भी ट्विस्ट करके टाई किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी पोनीटेल (Messy Ponytail)

आलिया भट्ट ने एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए मैसी पोनीटेल बनाया है जो की उनके लुक को एनहेंस कर रहा है। पार्लर या घर में आप ऐसा हेयर स्टाइल आसानी से बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पोनीटेल ब्रेड में रिबन लगाएं

एंब्रॉयडरी कुर्ते के साथ पोनीटेल ब्रेड बनाकर आलिया भट्ट ने खूब चर्चा बटोरी। आप भी कलरफुल रिबन के साथ ब्रेड बनाएं और लोगों से तारीफ पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

साइड पार्ट वेवी लुक हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं और आप बन बनाना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह साइड पार्ट के बाद बालों को जैल लगाकर वेवी लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड में मैचिंग रिबन

बाल छोटे हैं लेकिन फिर भी उन्हें यूनिक लुक देना है तो आलिया भट्ट की तरह साड़ी के साथ फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। ब्रेड में कलरफुल या कपड़ों से मैच करता हुआ रिबन लगाएं।

Image credits: instagram

TV की हीरोइन लगेंगी आप ! ट्रेडिशनल नहीं बनवाएं फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

लंबे कद के लिए बेस्ट है Nimrat Kaur से लहंगे, पहन कर लगेंगी Slim+Tall

चाहे काले मोती 5 हो या 9, सर्कल पेंडेंट मंगलसूत्र के 6 डिजाइन बढ़ाएंगे खूबसूरती

लॉकर से निकालें शादी की 4gm नथ, साक्षी धोनी की तरह ऐसे दोबारा करें वेयर