Hindi

लॉकर से निकालें शादी की 4gm नथ, साक्षी की तरह ऐसे दोबारा करें वेयर

Hindi

साक्षी धोनी ने पहनी शादी की पहाड़ी नथ

एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने अपनी शादी में एकदम पहाड़ लुक अपनाया था और इस पहाड़ी नथ को हाल ही में वह ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहनी नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहाड़ी नथ की लेटेस्ट डिजाइन

अगर आप भी शादी के लिए नथ लेना चाहती हैं और इस नथ को बार-बार यूज करना चाहती हैं, तो इस तरह से राउंड शेप की लटकन वाली नथ ले सकती हैं। जिस पर मोतियों का वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ज्वेलरी के साथ पहनें शादी की नथ

अगर आप अपनी शादी की बड़ी सी नथ को दोबारा पहनना चाहती हैं, तो इसे सिंपल ज्वेलरी के साथ इसे पेयर करें। आप सिंपल सा चोकर सेट और मांग टीका लगाकर नथ पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन पहाड़ी नथ

इस तरह की छोटी सी रिंग वाली पहाड़ी नथ भी आप चुन सकती हैं। जिसमें बीच में एक स्टोन लगा हुआ है और उसमें स्ट्रिंग में मोतियों की लटकन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पूजा पाठ में पहनें हैवी पहाड़ी नथ

किसी पूजा पाठ के दौरान आप गोल्ड की हैवी सी पहाड़ी नथ भी पहन सकती हैं। इसमें बारीक नक्काशी का काम किया रहता है और ऊपर से कुछ मोती दिए रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी पहाड़ी नथ

यामी गौतम की तरह आप इस तरह की हैवी जड़ाऊ नथ भी ट्राई सकती हैं, जिसमें मोतियों के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं। इस नथ को आप बार-बार रीयूज भी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप पहाड़ी नथ

बड़े से गोल राउंड शेप में आप झुमकी का ड्रॉपलेट लगवा कर कुछ मोती और एमराल्ड लगवा कर इस तरह की बड़ी सी पहाड़ी नथ भी बनवा सकती है। इसके साथ स्ट्रिंग में घुंघरू डलवाएं।

Image credits: Pinterest

10वीं सालगिरह पर सुहागरात जैसा जादू! पहनें Geeta Basra सी 7 साड़ी

सीने से निकाल कर दें दिल,प्रिया के लिए बनवाएं 3gm में हार्ट शेप गोल्ड इयरिंग्स

सास-ससुर गाएंगे बहू के गुण, पहनें मोनालिसा की तरह 7 साड़ी

हीर सी लगेगी आसमानी! रमजान में पहनें जन्नत रहमानी से 10 Suit