Hindi

दिल का दें सौगात, प्रिया के लिए चुनें 3gm में हार्ट गोल्ड इयरिंग्स

Hindi

हार्ट ड्रॉप इयरिंग्स

हार्ट ड्रॉप इयरिंग्स हर तरह के आउटफिट पर जाता है। इस इयरिंग्स में दो हार्ट को जोड़ा गया है जिस पर नग की डिटेलिंग की गई है। इस तरह की ड्रॉप इयरिंग्स 30 हजार के अंदर आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप स्टड

आजकल इस तरह की हार्ट शेप इयरिंग्स ट्रेंड में है। भले ही यह देखने में हैवी लगती है लेकिन वेट में काफी हल्का होता है। स्टड के नीचे बड़े साइज में हार्ट डिजाइन किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे-छोटे दिन की लड़ी वाली ईयरिंग्स

बाली में छोटे-छोटे हार्ट को लड़ी के शेप में जोड़ा गया है जो काफी हैवी लुक दे रहा है। लेकिन वेट की बात करें तो यह 3-4 ग्राम में आपको मिल जाएंगे। आप सुनार से बनवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट वाली बाली

अगर आपकी पत्नी को बाली पहनना पसंद है तो उन्हें इस तरह का डिजाइन होली पर गिफ्ट कर सकते हैं। बाली में 7 छोटे-छोटे हार्ट जोड़े गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट ड्रॉप इयरिंग्स

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह की हार्ट शेप ड्रॉप इयरिंग्स चुन सकती हैं। 2 gm में यह डिजाइन कई फेमस दुकानों पर मौजूद है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप स्टड

हार्ट के डिजाइन में बने इस स्टड को जब अपनी बीवी को देंगे तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनेगी। रेगुलर यूज में वो इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड हार्ट शेप हुप्स

अगर आपका बजट अलाउ कर रहा है तो आप अपनी पत्नी के लिए छोटा सा डायमंड हार्ट शेप हुप्स चुन सकते हैं। ये इयरिंग्स आपकी निशानी उनके पास के लिए हो जाएगी जिसे सदा कानों में सजाएंगी।

Image credits: pinterest

सास-ससुर गाएंगे बहू के गुण, पहनें मोनालिसा की तरह 7 साड़ी

हीर सी लगेगी आसमानी! रमजान में पहनें जन्नत रहमानी से 10 Suit

कम वजन ज्यादा शान! 10 grm Gold में बनवाएं चेन+लॉकेट

पायल+बिछिया का मजा एक में ! 5K में खरीदें Silver पग फूल