Hindi

सास-ससुर गाएंगे बहू के गुण, पहनें मोनालिसा की तरह 7 साड़ी

Hindi

पिंक गोल्डन जरी वर्क साड़ी

पिंक गोल्डन जरी वर्क साड़ी शादी और पर्व त्योहार में पहनकर गॉर्जियस लग रही हैं। पिंक सिल्क साड़ी पर गोल्डन जरी का हैवी काम किया गया है। जिससे साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक कॉटन साड़ी विद ग्रे जरी वर्क

घर पर कंफर्टेबल लुक के लिए आप ब्लैक कलर की कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। मोनालिसा के इस साड़ी पर ग्रे जरी का डिटेलिंग की गई है। पिंक का हल्का टच दिया गया है। 1K में साड़ी आ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी लेस लगी हुई साड़ी

नई नवेली दुल्हन किसी पार्टी में इस तरह की खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पर गोल्डन लेस का काम किया गया है। चारों तरफ जरी का काम किया गया है। हॉल्टर नेक ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कॉटन साड़ी

छोटे-मोटे ओकेजन या फिर घर पर डेली यूज के लिए आप मोनालिसा सी पिंक कॉटन साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी 300-500 में मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी का क्रेज कभी भी कम नहीं होता है। आप मोनालिसा की तरह येलो बनारसी साड़ी अपने क्लोसेट में रखें। सेम पैटर्न की साड़ी आपको 2000 के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विद फ्लावर लेस साड़ी

पर्पल जॉर्जेट साड़ी में मोलिसा बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी पर बिग साइज वाले फ्लावर वर्क लेस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी आप रिसेप्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट जरी वर्क साड़ी

रेड और पिंक कलर की चुनर प्रिंट साड़ी पर हैवी जरी का काम किया गया है। अब अगर आप मोनालिसा की तरह साडी डिजाइन चुनेंगी और सेम पैटर्न में पहनेंगी तो सास-ससुर तारीफ तो करेंगे ही।

Image credits: Instagram

हीर सी लगेगी आसमानी! रमजान में पहनें जन्नत रहमानी से 10 Suit

कम वजन ज्यादा शान! 10 grm Gold में बनवाएं चेन+लॉकेट

पायल+बिछिया का मजा एक में ! 5K में खरीदें Silver पग फूल

भोली बहू दिखेगी एडवांस! सिंपल+ हैवी साड़ी में पहनें 6 कोल्ड शोल्डर ब्लाउज